चीन, रूस के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक के लिए चीन रवाना हुईं सुषमा

Edited By Pardeep,Updated: 27 Feb, 2019 12:25 AM

sushma leaves china for meeting with chinese foreign ministers

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की एक बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार रात चीन रवाना हो गईं। स्वराज की चीन की यह यात्रा भारतीय वायुसेना द्वारा मंगलवार तड़के पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमलों के मद्देनजर...

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की एक बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार रात चीन रवाना हो गईं। 

स्वराज की चीन की यह यात्रा भारतीय वायुसेना द्वारा मंगलवार तड़के पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमलों के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच हो रही है। स्वराज के रूस और चीन के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है जिसमें वह उनके साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगी। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘एजेंडे पर आतंकवाद निरोध है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रूस, भारत और चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीन के वुझेन रवाना हो गईं। त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लेने के साथ ही विदेश मंत्री रूस और चीनी विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगी।’’

रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की बुधवार को होने वाली इस बैठक में हवाई हमले के अलावा पुलवामा आतंकवादी हमला, पाकिस्तान स्थित जैश ए मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित करने का मुद्दा प्रमुख रूप से उठने की उम्मीद है। वार्षिक त्रिपक्षीय बैठक में शामिल होने के साथ ही स्वराज बैठक के इतर चीन और रूस के अपने समक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगी।  कुमार ने कहा कि स्वराज और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के अलावा बैठक में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव शामिल होंगे। 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!