देश में नहीं थम रहा स्वाइन फ्लू का खतरा, अब तक 377 लोगों की मौत

Edited By vasudha,Updated: 20 Feb, 2019 06:35 PM

swine flu deaths reach 377 across india

देश में पिछले हफ्ते एच1एन1 विषाणु से 65 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ इस वर्ष मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 377 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि स्वाइन फ्लू से प्रभावित लोगों की संख्या 12 हजार से अधिक है..

नेशनल डेस्क:  देश में पिछले हफ्ते एच1एन1 विषाणु से 65 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ इस वर्ष मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 377 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि स्वाइन फ्लू से प्रभावित लोगों की संख्या 12 हजार से अधिक है। 
PunjabKesari

मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, राजस्थान में सबसे अधिक 3508 मामले सामने आए जिसमें से 127 लोगों की मौत हो गई। गुजरात इस मामले में दूसरे नंबर पर है जहां इस विषाणु से 1983 लोग प्रभावित हुए जिनमें से 71 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में स्वाइन फ्लू से प्रभावित लोगों की संख्या 2278 रही। 
PunjabKesari

पंजाब में इस बीमारी के 410 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 31 लोगों की मौत हो गई। मध्यमप्रदेश में 30 लोगों की मौत हुई और 128 मामले सामने आए। हिमाचल प्रदेश में विषाणु से 27 लोगों की मौत हुई और 224 प्रभावित हुए। जम्मू-कश्मीर में इससे 22 मौत हुई और 293 मामले दर्ज किए गए जबकि महाराष्ट्र में 17 लोगों की मौत हुई और 330 मामले सामने आए। हरियाणा में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 752 लोग इस विषाणु से प्रभावित हुए। शेष मौत और मामले देश के अन्य हिस्सों में दर्ज हुए। 

PunjabKesari
आंकड़ों से स्पष्ट है कि इस वर्ष रविवार तक एच1एन1 विषाणु से 12191 लोग पॉजीटिव पाए गए। पिछले वर्ष यह संख्या 14992 थी और 1103 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हुई थी। स्वाइन फ्लू के बढ़ते खतरे के मद्देनजर स्वास्थ मंत्रालय ने राज्य सरकारों को मामलों का जल्द पता लगाने के लिए निगरानी बढ़ाने और इन मामलों से निपटने के लिए अस्पतालों में बिस्तरों को आरक्षित रखने के लिए कहा है।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!