स्विट्जरलैंड की कंपनी को मिली जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट विकसित करने की जिम्‍मेदारी

Edited By Yaspal,Updated: 20 May, 2020 10:25 PM

switzerland company gets responsibility for developing jia

उत्तर प्रदेश सरकार की जेवर इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल को सुरक्षा मंजूरी प्रदान कर दी है जिससे जेवर हवाईअड्डे के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जिला सूचना अधिकारी द्वारा जारी एक...

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश सरकार की जेवर इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल को सुरक्षा मंजूरी प्रदान कर दी है जिससे जेवर हवाईअड्डे के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

जिला सूचना अधिकारी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता “नंदी” के हवाले से बताया गया है कि जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा परियोजना के लिए वित्तीय बोली 29 नवंबर, 2019 को खोली गई थी जिसमें ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल ने सबसे अधिक 400.97 रुपये प्रति यात्री प्रीमियम की बोली लगाई थी।

नंदी के मुताबिक, ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशलन द्वारा स्थापित एसपीवी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने 30 जनवरी, 2020 को सुरक्षा मंजूरी के लिए आवेदन किया था और केंद्र सरकार ने आठ मई, 2020 को कंपनी को सुरक्षा मंजूरी प्रदान कर दी। अब कंपनी द्वारा रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किया जाना बाकी है जिसके बाद जेवर हवाईअड्डे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस परियोजना के प्रथम चरण की लागत 4,588 करोड़ रुपये है और हवाईअड्डे का निर्माण चार चरणों में पूरा किया जाएगा और इसकी कुल लागत 29,560 करोड़ रुपये होगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!