ताइवान ने भारत का किया शुक्रिया, बोला-अब चीन को देंगे करारा जवाब

Edited By Tanuja,Updated: 15 Aug, 2022 01:46 PM

taiwan thanks india others for support amid china tensions

अमेरिका की हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद चीन-ताइवान के बीच तनाव चरम पर है । ताइवान को धमकाने के लिए चीन...

 इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका की हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद चीन-ताइवान के बीच तनाव चरम पर है । ताइवान को धमकाने के लिए चीन लगातार सैन्य अभ्यास कर रहा है जिससे चिंतित है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने 12 अगस्त को कहा, 'भारत ने ताइवान जल क्षेत्र में यथास्थिति को बदलने के लिए एकतरफा कार्रवाई से बचना चाहिए' और साथ ही क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के प्रयास किए जाने चाहिए।  ताइवान ने इस प्रतिक्रियां पर भारत का धन्यवाद किया है।

 

ताइवान ने रविवार को कहा, वह भारत समेत सभी समान विचारधारा वाले देशों के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए रखते हुए अपनी आत्मरक्षा क्षमताओं को बढ़ाना जारी रखेगा, ताकि संयुक्त रूप से नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था और सुरक्षा की रक्षा की जा सके। दरअसल, मीडिया ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार  को कहा, 'भारत ताइवान में यथास्थिति को बदलने के लिए एकतरफा कार्रवाई से बचने की अपील करता है और अन्य देशों की तरह भारत भी हाल के घटनाक्रमों से चिंतित है। इस पर ताइवान ने कहा, वह दुनिया भर के देशों के साथ दोस्त बनाने और संबंध बनाए रखने का हकदार है।  हाल ही में ताइवान पर लक्ष्य बनाकर कई प्रकार के सैन्य रुख के चीन के जानबूझकर उग्र होने से ताइवान जल क्षेत्र में शांति और स्थिरता प्रभावित हुई है। 

 

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'आरओसी (ताइवान) की सरकार भारत समेत 50 से अधिक देशों की कार्यकारी शाखाओं और सांसदों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहती है, जिन्होंने सभी पक्षों से संयम बरतने, तनाव कम करने, यथास्थिति को बदलने के लिए एकतरफा कार्रवाई से बचने की अपील की है। ताइवान की सरकार अमेरिका, जापान और भारत समेत अन्य सभी समान विचारधारा वाले देशों के साथ घनिष्ठ कम्युनिकेशन और समन्वय बनाए रखते हुए अपनी आत्मरक्षा क्षमताओं को बढ़ाना जारी रखेगी, ताकि संयुक्त रूप से नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखा जा सके और सुरक्षा की रक्षा की जा सके।  

 

ताइवान हिंद-प्रशांत में शांति, स्थिरता और समृद्धि को मजबूत करता है।  बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में चीन ने स्व-शासित द्वीप पर अपने दावों को दोहराते हुए ताइवान और नए युग में चीन का पुनर्मिलन शीर्षक से एक श्वेत पत्र जारी किया। चीनी राज्य मीडिया ने कहा, श्वेत पत्र राष्ट्रीय पुनर्मिलन के लिए देश के संकल्प को प्रदर्शित करता है।  श्वेत पत्र में कहा गया है कि चीनी समुदाय पार्टी (CCP) ताइवान के मुद्दे को हल करने और चीन के पूर्ण एकीकरण को साकार करने के ऐतिहासिक मिशन के लिए प्रतिबद्ध । 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!