संभल जाएं भारत के दुश्मन, सैनिकों के हाथ में आया 'धनुष'

Edited By Yaspal,Updated: 16 Oct, 2019 09:04 PM

take care of india s enemies soldiers dhanush in the hands of

पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच भारतीय सेना को नए हथियार मिले हं। भारत में बनी तोप धनुष को भारतीय सेना में शामिल कर लिया गया है। सेना के कमांडरों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। इसके अलावा अमेरिका के एक्सकैलिबर आर्टिलरी

नेशनल डेस्कः पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच भारतीय सेना को नए हथियार मिले हं। भारत में बनी तोप धनुष को भारतीय सेना में शामिल कर लिया गया है। सेना के कमांडरों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। इसके अलावा अमेरिका के एक्सकैलिबर आर्टिलरी एम्युनिशन को भी सेना में शामिल किया गया है।

एक्सकैलिबर आर्टलरी एम्युनिशन सटीक निशाना साधने और दुशमन को तबाह करने में सक्षम है। ये बेहद घनी आबादी में भी दुश्मन के लक्ष्य को पूरी सटीकता से 50 किमी से ज्यादा दूरी से निशाना बना सकता है। सेना के फास्ट ट्रैक प्रोसीजर के तहत इसका अधिग्रहण किया गया था।
PunjabKesari
सेना के सूत्रों के मुताबिक, बुधवार की बैठक में धनुष आर्टलरी गन पर विस्तृत चर्चा हुई और बताया गया कि जंग की स्थिति में धनुष तोप की मारक क्षमता कितनी कारगर है। आर्मी कमांडर कॉन्फ्रेंस में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के गठन पर भी बात हुई। आर्मी कमांडरों ने समय के साथ बदलते माहौल में इस पद के महत्व पर जोर दिया।

एक्सकैलिबर एम्युनिशन को एम-777 होवित्जर तोप और धनुष तोप से भी दागा जा सकेगा। आपको बता दें एक्सकैलिबर एम्युनिशन को अफगानिस्तान में युद्ध के समय बेहद सटीक निशाना बनाने के लिए अमेरिका ने विकसित किया था।

इससे पहले भारतीय वायुसेना इजरायल से स्पाइस 2000 और अन्य मिसाइलों की खरीद का सौदा कर चुकी है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक में स्पाइस 2000 बमों का इस्तेमाल किया था। स्पाइस बम को इजराइल ने विकसित किया है। इसके अलावा भारतीय सेना स्पाइक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल भी खरीद रही है, जो दुश्मन के बख्तरबंद ठिकाने को भी बर्बाद कर सकती है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!