हिंसा की आशंका के चलते गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को किया अलर्ट

Edited By shukdev,Updated: 22 May, 2019 06:55 PM

take the necessary steps to deal with violence on the day of counting

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा मतगणना के परिणाम अनुकूल नहीं आने पर हिंसा की धमकी दिए जाने के मद्देनजर सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों तथा पुलिस महानिदेशकों से मतगणना के दिन...

नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा मतगणना के परिणाम अनुकूल नहीं आने पर हिंसा की धमकी दिए जाने के मद्देनजर सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों तथा पुलिस महानिदेशकों से मतगणना के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा है। मंत्रालय के अनुसार सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को मतगणना के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने और पूरी तरह सतर्क रहने को कहा गया है। उसने राज्यों से मतगणना केन्द्रों और उनमें बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए भी सभी एहतियाती उपाय करने को कहा है।

PunjabKesari

मंत्रालय का कहना है कि कई रिपोर्ट में चुनाव परिणामों के बाद हिंसा और व्यवधान पैदा करने की बात सामने आ रही है और इसे देखते हुए उसने सभी राज्यों से एहतियाती कदम उठाने को कहा है। उल्लेखनीय है कि सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव संपन्न होने के बाद मतों की गिनती गुरूवार को होगी। विपक्षी दलों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए चुनाव आयोग से गुहार लगाई है।

कांग्रेस के नेतृत्व में मंगलवार को 22 राजनीतिक दलों ने मतगणना शुरू होने पर पहले वी वी पैट पर्चियों का मिलान करने की मांग की थी जिससे गड़बडी की आशंका पर उस पूरे विधानसभा क्षेत्र की वीवीपैट की पर्चियों का मिलान ईवीएम से कराया जाए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि ईवीएम के जरिए चुनाव को प्रभावित करने की साजिश हुई तो खून-खराबा हो सकता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!