जयललिता के अस्वस्थ होने पर अन्ना द्रमुक कार्यकर्त्ता ने किया सुसाइड

Edited By ,Updated: 14 Oct, 2016 10:12 AM

tamil nadu chief minister jayalalithaa

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के अस्वस्थ होने और अस्पताल में भर्ती होने से हताश अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक मुनेत्र कषगम (अन्ना द्रमुक) के एक कार्यकर्त्ता ने गत रात तमबारम स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर आत्मदाह कर लिया।

चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के अस्वस्थ होने और अस्पताल में भर्ती होने से हताश अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक मुनेत्र कषगम (अन्ना द्रमुक) के एक कार्यकर्त्ता ने गत रात तमबारम स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर आत्मदाह कर लिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सरगुनाम (31) के रूप में हुई है जो एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। गत रात उसने अपने कार्यस्थल जाकर अचानक खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली थी।

उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया और तत्काल उसे क्रोमेपेट में सरकारी अस्पताल ले गए लेकिन आज सुबह उसकी मौत हो गई। अन्ना द्रमुक के नेताओं ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और लोगों को इस तरह के कदम उठाने से मना किया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!