तमिलनाडु को अमेरिका से 2,300 करोड़ रुपए के और निवेश प्रस्ताव मिले

Edited By Pardeep,Updated: 05 Sep, 2019 09:03 PM

tamil nadu receives more investment proposals worth rs 2 300 crore from the us

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की मौजूदा अमेरिका यात्रा के दौरान राज्य में 2,300 करोड़ रुपये के और निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इस तरह अभी तक राज्य के लिए अमेरिका से कुल मिलाकर 5,000 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। राज्य सरकार ने...

चेन्नईः तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की मौजूदा अमेरिका यात्रा के दौरान राज्य में 2,300 करोड़ रुपये के और निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इस तरह अभी तक राज्य के लिए अमेरिका से कुल मिलाकर 5,000 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बुधवार को अमेरिका के सान जोस में आयोजित निवेशक बैठक के दौरान 19 सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इससे पहले मंगलवार को न्यूयॉर्क में आयोजित इसी तरह की बैठक में 16 कंपनियों ने 2,780 करोड़ रुपए के निवेश की प्रतिबद्धता जताई थी।

सान जोस में हुई बैठक में 250 से अधिक निवेशकों ने भाग लिया। इनमें फॉक्सकॉन और जोहो कॉरपोरेशन जैसी कंपनियों के अधिकारी भी शामिल हैं जो पहले ही तमिलनाडु में निवेश कर चुकी हैं।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!