Edited By Pardeep,Updated: 03 Jul, 2022 04:11 AM

उदयपुर में स्थिति अब धीरे धीरे सामान्य हो रही है। यहां शनिवार को कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी गई थी और प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए रविवार को कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में 10 घंटे की ढील
उदयपुर: उदयपुर में स्थिति अब धीरे धीरे सामान्य हो रही है। यहां शनिवार को कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी गई थी और प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए रविवार को कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में 10 घंटे की ढील देने की घोषमा की है। हालांकि मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित रखा गया है।
उदयपुर के जिलाधीश तारा चंद मीणा ने बताया कि ‘शनिवार को कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में 12 बजे से चार बजे तक ढील दी गई थी। रविवार को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक ढील दी जाएगी।’ धानमंडी इलाके में दर्जी कन्हैयालाल की मंगलवार को कट्टरपंथी तत्वों द्वारा हत्या के बाद शहर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया था। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू में ढील देने का फैसला स्थिति की समीक्षा के बाद लिया गया।