टीडीबी ने विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के लिए बुलाई संबंधित पक्षों की बैठक

Edited By Pardeep,Updated: 14 Oct, 2018 09:49 PM

tdb convenes for discussions on various aspects related parties meeting

बरीमला मुद्दे पर लगातार प्रदर्शन जारी रहने के बीच रविवार को भगवान अयप्पा मंदिर के प्रबंधक निकाय ने अगले महीने से शुरु हो रहे वाॢषक तीर्थाटन सीजन की तैयारी समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए विभिन्न पक्षों की बैठक बुलाई है। विभिन्न हिंदू संगठन और...

तिरुवनंपुरम: सबरीमला मुद्दे पर लगातार प्रदर्शन जारी रहने के बीच रविवार को भगवान अयप्पा मंदिर के प्रबंधक निकाय ने अगले महीने से शुरु हो रहे वाॢषक तीर्थाटन सीजन की तैयारी समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए विभिन्न पक्षों की बैठक बुलाई है। विभिन्न हिंदू संगठन और अयप्पा श्रद्धालु मंदिर में महिलाओं को प्रवेश देने संबंधी उच्चतम न्यायालय के आदेश के क्रियान्वयन के खिलाफ पूरे केरल में कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में बातचीत का आह्वान सहमति बनाने की कोशिश समझी जा रही है। 

त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी)के अध्यक्ष ए पद्मकुमार ने बताया कि यहां उसके मुख्यालय में 16 अक्टूबर को बैठक होगी। उसमें ताझमोन तांत्री परिवार, पंडलाम राजपरिवार, अयप्पा सेवा संगम, अयप्पा सेवा समाजम, तांत्री महामंडलम, योग क्षेम सभा समेत विभिन्न पक्षों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। पद्मकुमार ने कहा,‘‘टीडीबी के मन में सबरीमला से जुड़े किसी भी मामले में पूर्वाग्रह नहीं है... उन्हें आने दीजिए और अपना विचार रखने दीजिए। हम उसके बाद मंदिर के सभी पहलुओं पर उपयुक्त फैसला करेंगे। ’’

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!