TDP सांसदों ने PM आवास के बाहर दिया धरना, पुलिस ने लिया हिरासत में

Edited By vasudha,Updated: 08 Apr, 2018 12:55 PM

tdp mp protest outside prime minister house

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ​रविवार को सांसदों ने प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया...

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ​रविवार को सांसदों ने प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया। सांसद जमीन पर लेटकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। मौेके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने वहां से उठने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने 24 सांसदों ​को हिरासत में ले लिया और सभी को बसों में भरकर थाने ले गई। 
PunjabKesari
टीडीपी के इन सांसदों ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के चेंबर के अंदर भी विरोध प्रदर्शन किया था। सुरक्षाकर्मियों को उन्हें जबरन वहां से हटाना पड़ा था। बता दें कि TDP आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही है। पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर NDA से भी किनारा कर लिया था। 
PunjabKesari
वहीं टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू बीते शुक्रवार को पार्टी सांसदों से कहा कि वे राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अपना विरोध प्रदर्शन तेज करें। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार सदन को स्थगित कराकर भाजपा इस मुद्दे से बच रही है। नायडू ने कहा कि हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक राज्य सभा में दिये गये आश्वासन और आंध्रप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के प्रावधानों को पूरा नहीं कर दिया जाता। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!