मैथ का सवाल हल नहीं कर पाया 8 साल का बच्चा , टीचर बना हैवान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Apr, 2018 06:19 PM

teacher s vandalism with 8 year old child

पुणे में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के अध्यापक की बर्बरता सामने आई है। छत्र गणित का एक सवाल का हल नहीं कर पाया था ​। इस पर गुस्से से आगबबूला अध्यापक ने आठ साल के छात्र के गले में लकड़ी घुसाकर लहुलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र को...

मुंबई: पुणे में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के अध्यापक की बर्बरता सामने आई है। छत्र गणित का एक सवाल का हल नहीं कर पाया था ​। इस पर गुस्से से आगबबूला अध्यापक ने आठ साल के छात्र के गले में लकड़ी घुसाकर लहुलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल के ICU में भर्ता करवाया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि छात्र की हालत अभी भी गंभीर है और वह कुछ भी खाने-पीने की हालत में नहीं है। छात्र को कृत्रिम ऑक्सीजन पर रखा गया है।

छात्र पिंपलवाड़ी के जिला परिषदीय स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र का 10 अप्रैल को गणित का पेपर था। छात्र कुछ सवाल हल नहीं कर पाया तो उसके टीचर चंद्रकांत शिंदे ने एक पतली लकड़ी उसके गले में घुसेड़ दी। परिजनों की शिकायत पर करजात पुलिस थाने में आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

छात्र के गले में लकड़ी घुसेड़ने के चलते उसकी श्वांस नली और आहार नली कट गई हैं। परिजनों को छात्र के साथ हुई बर्बरता का पता तब चला, जब छात्र ने घर पहुंचकर उल्टियां करनी शुरू कर दीं और उसके मुंह से खून आने लगा। परिजनों ने तुरंत छात्र को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। हालांकि छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पुणे सिटी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। आरोपी अध्यापक ​के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!