T20 World Cup : सुपर-8 में पहुंची टीमें, भारत की किससे और कब होगी टक्कर, जानिए पूरा शेड्यूल

Edited By Mahima,Updated: 17 Jun, 2024 09:48 AM

teams reached super 8 who will india compete with and when

अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब सुपर-8 के रोमांचक चरण में प्रवेश कर चुका है।

नेशनल डेस्क: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब सुपर-8 के रोमांचक चरण में प्रवेश कर चुका है। रविवार को स्कॉटलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की 5 विकेट से जीत ने इंग्लैंड को सुपर-8 में एंट्री दिला दी। इसके साथ ही बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रनों से हराकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की की।

सुपर-8 में पहुंची टीमें:
- ग्रुप-ए: भारत, अमेरिका (USA)
- ग्रुप-बी: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड
- ग्रुप-सी: अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज
- ग्रुप-डी: साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश

सुपर-8 के ग्रुप:
- ग्रुप-1: भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान
- ग्रुप-2: यूएसए, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका

भारत का शेड्यूल:
भारतीय टीम सुपर-8 चरण में अपने अभियान की शुरुआत 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी। इसके बाद 22 जून को एंटीगा में बांग्लादेश से भिड़ेगी। 24 जून को सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम अपना आखिरी मैच खेलेगी। सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होंगे।

सुपर-8 के मैचों का शेड्यूल:
- 19 जून: यूएसए बनाम साउथ अफ्रीका, एंटीगा, रात 8 बजे
- 20 जून: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, सेंट लूसिया, सुबह 6 बजे
- 20 जून: अफगानिस्तान बनाम भारत, बारबाडोस, रात 8 बजे
- 21 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, एंटीगा, सुबह 6 बजे
- 21 जून: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, सेंट लूसिया, रात 8 बजे
- 22 जून: यूएसए बनाम वेस्टइंडीज, बारबाडोस, सुबह 6 बजे
- 22 जून: भारत बनाम बांग्लादेश, एंटीगा, रात 8 बजे
- 23 जून: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेंट विंसेंट, सुबह 6 बजे
- 23 जून: यूएसए बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस, रात 8 बजे
- 24 जून: वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, एंटीगा, सुबह 6 बजे
- 24 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सेंट लूसिया, रात 8 बजे
- 25 जून: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, सेंट विंसेंट, सुबह 6 बजे
- 27 जून: सेमीफाइनल 1, गुयाना, सुबह 6 बजे
- 27 जून: सेमीफाइनल 2, त्रिनिदाद, रात 8 बजे
- 29 जून: फाइनल, बारबाडोस, रात 8 बजे

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह चरण बेहद रोमांचक होने वाला है। अब देखना होगा कि भारतीय टीम अपनी काबिलियत का कितना प्रदर्शन कर पाती है और सेमीफाइनल में जगह बना पाती है या नहीं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!