तेजस्वी ने कहा- नीतीश ने नहीं मांगा मुझसे इस्तीफा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Jul, 2017 04:22 PM

tejaswi said nitish did not ask me to resign

आरजेडी की विधायक दल की बैठक के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझसे इस्तीफा नहीं मांगा है।

नई दिल्ली: आरजेडी की विधायक दल की बैठक के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझसे इस्तीफा नहीं मांगा है। हमारा गठबंधन मजबूती के साथ चलता रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात-मुलाकात होती रहती है। तेजस्वी ने कहा कि हमने हमेशा नीतीश कुमार को महागठबंधन का लीडर माना है और हमने उनपर कभी कोई दबाव नहीं डाला है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने भाजपा और आरएसएस पर भी जमकर निशाना साध। मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और सोनिया गांधी की लीडरशिप पसंद कर महागठबंधन को जीताया था।

भाजपा और आरएसएस के लोग राजनीतिक षडयंत्र कर महागठबंधन में दरार डालने की कोशिश में लगे हुए ह। तेजस्वी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो हर राज्य में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार देखना चाहते हैं इसीलिए उनसे बिहार में महागठबंधन की सरकार देखी नहीं जा रही है और इसे तोडऩे की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस षडयंत्र को सब लोग समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास हो रहा है जो भाजपा से देखा नहीं जा रहा है। साथ ही तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन मजबूती के साथ चल रहा था चल रहा है और चलता रहेगा। इसी बीच राबड़ी देवी ने कहा कि तेजस्वी के खिलाफ कोई आरोप नहीं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!