तेलंगाना बस हादसा: एक गलती ने ले ली 59 लोगों की जान

Edited By vasudha,Updated: 12 Sep, 2018 08:04 PM

telangana bus accident one mistake took 59 lives

तेेलंगाना के जगतियाल जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। परिवहन निगम की एक बस के गहरी खाई में गिरने से 59 लोगों ​की जान चली गई व 40 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं, इस हादसे की पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है...

नेशनल डेस्क: तेेलंगाना के जगतियाल जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। परिवहन निगम की एक बस के गहरी खाई में गिरने से 59 लोगों ​की जान चली गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं, इस हादसे की पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है। दरअसल, इस बस की क्षमता 59 यात्रियों की थी, लेकिन इसमें 101 यात्रियों को ले जाया जा रहा था। इसलिए ओवरलोडिंग भी इस हादसे का बड़ा कारण माना जा रहा है। 
PunjabKesari
निगम की यह बस मंगलवार को कोंडागट्टू के हनुमान मंदिर से जगतियाल जा रही थी। हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर शनिवारपेट गांव के नजदीक घाट रोड पर सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब बस फिसल कर घाटी में गिर गयी। सड़क पर ढलान थी और वहां बस मोड़ते समय बस के ब्रेक फेल हुए और वह खाई में गिर गई।
PunjabKesari
जब बस ब्रेकर से टकराई तो चालक का गाड़ी से नियंत्रण खो गया और बस चार बार पलटी खाती हुई खाई में जा गिरी। ज्यादातर यात्रियों की एक-दूसरे पर गिरने से दम घुटने की वजह से मौत हो गई। इस हादसे में 39 महिलाओं और पांच बच्चों समेत कुल 59 लोग मारे गए और 40 से अधिक घायल हुए हैं। 

PunjabKesari
वहीं, जगतियाल डिपो मैनेजर हनुमंता राव को हादसे के बाद निलंबित कर दिया गया। प्रदेश सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है। वहीं, टीएसआरटीसी ने 3 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!