तेलंगाना चुनावः निर्दलीय उम्मीदवार का अजीब प्रचार, खुद को पीटने के लिए बांट रहा चप्पल

Edited By Seema Sharma,Updated: 23 Nov, 2018 01:27 PM

telangana election an independent candidate hands out slippers to voters

इन दिनों राज्य में चुनावी प्रचार जोर-शोर से हो रहा है। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवार जनता के लुभाने के लिए कई हथकंडे अपना रहा हैं। कई उम्मीदवार जहां बड़े-बड़े वादों की झड़ी लगा रहे...

हैदराबादः  इन दिनों राज्य में चुनावी प्रचार जोर-शोर से हो रहा है। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवार जनता के लुभाने के लिए कई हथकंडे अपना रहे हैं। कई उम्मीदवार जहां बड़े-बड़े वादों की झड़ी लगा रहे हैं, वहीं एक निर्दलीय प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों को चप्पलें बांट रहा है। वो लोगों को पैरों में डालने के लिए चप्पलें नहीं बांट रहा, बल्कि उसे पीटने के लिए दे रहा है। कोरातला से निर्दलीय प्रत्याशी अकुला हनुमंत जगतियाल घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं और साथ में एक चप्पल की जोड़ी भी दे रहे हैं।

चप्पल देकर अकुला लोगों से कह रहे हैं कि चुनाव जीतने के बाद अगर उन्होंने अपने किए हुए वादे पूरे नहीं किए और जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे तो इन्हीं चप्पलों से उन्हें पीटा जाए। उन्होंने कहा कि उनके पीछे किसी पार्टी का हाथ नहीं है और न ही वह किसी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं। हनुमंत ने कहा कि अपने घोषणापत्र में उन्होंने जो वादे किए हैं, वो जीतने के बाद जरूर पूरा करेंगे। अकुला ने कहा कि विश्वास है कि लोग मुझे वोट अवश्य देंगे।

अकुला हनुमंत का इस तरह वोट मांगने का तरीका जहां लोगों को आकर्षित कर रहा है, वहीं इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को वोटिंग होगी और इसके परिणाम 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!