यात्रियों से खचाखच भरा था ऑटो, अंदर से निकलीं इतनी सवारियां पुलिस भी रह गई हैरान

Edited By Seema Sharma,Updated: 12 Aug, 2019 01:27 PM

telangana police share a video on twitter

सड़क दुर्घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी लापरवाही ही होती है। ऐसी ही लापरवाही का एक वीडियो तेलंगाना पुलिस ने शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

तेलंगानाः सड़क दुर्घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी लापरवाही ही होती है। ऐसी ही लापरवाही का एक वीडियो तेलंगाना पुलिस ने शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल पुलिस ने एक चैकिंग के दौरान एक ऑटो में ज्यादा सवारियां होने पर उसे रोका। पुलिस ने ऑटो वाले से सवाल-जवाब भी किए और सवारियों को बाहर आने को कहा। यात्री जब ऑटो से बाहर निकले तो पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस को अनुमान भी नहींं था कि एक ऑटो में इतनी सवारियां भी बिठाई जा सकती हैं।

 

ऑटो से 10-15 नहीं बल्कि 20 से ज्यादा यात्री बाहर आए। पुलिस ने ऑचो के साथ उसमें सवार लोगों की वीडियो बनाई और फोटो भी क्लिक की। इस वीडियो को करीमनगर के पुलिस कमिश्नर ने शेयर किया और लिखा कि-'लोगों को अपनी सुरक्षा करने की जरूरत है. जहां गाड़ी में जगह न हों, वहां सवारी नहीं करना चाहिए। लोगों को समझ होनी चाहिए कि ज्यादा यात्रियों के कारण बड़ा हादसा हो सकता है। इतने यात्रियों से भरे ऑटो के साथ अगर कोई हादसा हो जाए तो न जाने कितनी जानें जा सकती हैं। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना में पिछले हफ्ते खचाखच भरे ऑटोरिक्शा की ट्रक से टक्कर हो गई थी और इसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी और अन्य 6 दुर्घटनाग्रस्त हुए थे।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!