12 घंटे के भीतर 3 आतंकी हमले: सेना का एक जवान शहीद, 3 आतंकवादी ढेर

Edited By vasudha,Updated: 28 Sep, 2019 05:08 PM

terrorist attack on army convoy in doda of jammu and kashmir

जम्मू-कश्मीर के बटोट-डोडा रोड पर भारतीय सेना के काफिले पर आतंकी हमले के बाद कुछ आतंकवादी एक घर में घुस गए हैं। सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद वे वहां से भाग निकले और एक घर में जाकर घुस गएै जानकारी के अनुसार 3 आतंकियों ने परिवार वालों को बंधक...

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के बटोट-डोडा रोड पर विस्फोट और फायरिंग के बाद सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। सेना ने रामबन में आतंकियों द्वारा बंधी बनाए गए सभी लोगों को छुड़ा लिया है। हालांकि मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया है व दो घायल हो गए हैं। 

PunjabKesari

दरअसल जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन के बटोत इलाके में आतंकियों ने शनिवार को छह लोगों को बंधक बना लिया। इनमें से पांच को छुड़ा लिया गया है जबकि एक व्यक्ति अभी भी आतंकियों के कब्जे में हैं। गांदरबल में हुई मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। बता दें कि शनिवार सुबह एनएच-244 पर दो संदिग्ध आतंकवादियों ने एक नागरिक वाहन को रोकने की कोशिश की। वाहन चालक सचेत था और उसने गाड़ी नहीं रोकी बल्कि तेज रफ्तार से नजदीकी सैन्य चौकी पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी दी।

PunjabKesari

घटना की जानकारी मिलते ही सेना के जवानों ने त्वरित कारर्वाई करते हुए संदिग्ध आतंकवादियों को घेर लिया। उन्हें देख कर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सैनिकों ने भी गोलियां चलायीं।  5 आतंकी ग्रेनेड हमला करने के बाद घर में घुसे और सुरक्षाबलों ने उनका पीछा करते हुए घेर लिया। 

PunjabKesari

बता दें कि इलाके में हो रही तेज बारिश की वजह से सेना को ऑपरेशन चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दो से तीन आतंकियों ने एक घर में लोगों को बंधक बनाया और वहां से सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग की। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकी के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार बरामद किए हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!