जम्मू कश्मीर: बारामूला में आतंकी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज किया IED

Edited By rajesh kumar,Updated: 22 Dec, 2019 11:54 AM

terrorist failed baramulla id recovered search operation

कश्मीर घाटी मे सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मसूंबे को एक बार फिर नाकाम कर दिया है। खबरों के मुताबिक सेना ने 2 किलों की आईडी को बरामद किया है। सेना ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया, जिसने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंच आइईडी को निरस्त कर दिया...

बारामूला: कश्मीर घाटी मे सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मसूंबे को एक बार फिर नाकाम कर दिया है। खबरों के मुताबिक सेना ने 2 किलों की आईडी को बरामद किया है। जिसके बाद सेना ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया, जिसने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंच आइईडी को डिफ्यूज कर दिया है।वहीं घटना के बाद सैन्य प्रतिष्ठानों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई। हाईवे पर भी जगह-जगह नाके लगाकर चेकिंग की गई।

PunjabKesari

गौरतलब है कि इससे पहले 25 नवंबर को अनंतनाग पुलिस ने सोमवार को हाईवे के नजदीक एक पाइप तथा कुकर में छिपाकर रखी गई संदिग्ध वस्तु देखी। उसमें से कुछ तार निकले हुए थे। इसके बाद रास्ते पर आवागमन रोक दिया गया। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। जांच पड़ताल के बाद दस्ते ने इसे निष्क्रिय किया। आतंकियों द्वारा इस आईईडी को किसी स्थान पर हमले के लिए रखा जाना था। 

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों आईईडी 13 किलो की थी। आईईडी इतनी शक्तिशाली थी कि विस्फोट होने पर पुलवामा दोहराया जा सकता था। काफी जान माल का नुकसान होता। पुलवामा में फरवरी महीने में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

PunjabKesari

सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के नापाक मंसूबों को लगातार विफल बनाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसके चलते राजमार्ग पर विशेष तौर से उत्तरी और दक्षिणी कश्मीर से गुजरने वाले रास्ते पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।  सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि आतंकी सुरक्षाबलों की कानवाय को निशाना बनाने की ताक में है और अब किसी मौके की तलाश में हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!