राजस्थान के कई स्टेशनों को आतंकियों ने दी बम से उड़ाने की धमकी, जारी किया गया अलर्ट

Edited By Yaspal,Updated: 18 Oct, 2019 10:32 PM

terrorists threaten to blow up several stations in rajasthan alert issued

देश में त्योहारी सीजन में आतंकवादियों द्वारा खलल डालने और देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर बम धमाके करने की कथित धमकी व अयोध्या विवाद पर अदालत के फैसले को नजर में रखते हुए अजमेर रेलवे स्टेशन, दरगाह व पुष्कर पर राजकीय एवं रेलवे पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा

नेशनल डेस्कः देश में त्योहारी सीजन में आतंकवादियों द्वारा खलल डालने और देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर बम धमाके करने की कथित धमकी व अयोध्या विवाद पर अदालत के फैसले को नजर में रखते हुए अजमेर रेलवे स्टेशन, दरगाह व पुष्कर पर राजकीय एवं रेलवे पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल मुस्तैद हैं।

राजकीय रेलवे पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल संयुक्त रूप से स्टेशन पर आने व जाने वाली रेलगाडियों में यात्रा करने वाले यात्रियों तथा उनके सामान की सघन तलाशी कर रही है। इसके अलावा रेलगाडियों के सभी कोच की बारीकी से जांच कर रही है। रेलगाडियों तथा रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में मिलने वाली वस्तुओं की जानकारी तुरन्त जीआरपी व आरपीएफ पुलिस को देने की अपील यात्रियों व स्टेशन पर काम करने वाले रेलकर्मियों से करती नजर आ रही है।
PunjabKesari
मेटल डिटेक्टर व डॉग स्कॉयड से जांच
जीआरपी थाना प्रभारी सुशीला विश्नोई ने बताया कि रेलगाडियों में मेटल डिटेक्टर धारी पुलिस कर्मी रेलयात्रियों के सामान की चैकिंग करने में जुटे हैं, इसके अलावा डॉग स्क्वॉयड की टीम भी यात्रियों के सामान की जांच करने में जुटी है।
PunjabKesari
विश्नोई ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर चप्पे चप्पे पर आरपीएफ तथा जीआरपी के पुलिस कर्मियों को तैनात किया है, साथ ही उनको निर्देशित किया है कि स्टेशन पर किसी संदिग्ध को देखते ही उनको थाने लाकर उनकी तलाशी लें और उसके नाम व पते की संबंधित पुलिस थाने, जहां का वह रहने वाला खुद को बता रहा है, उसकी तस्दीक करें, उसके बाद ही उसे छोडा अथवा गिरफ्तार किया  जाए। यदि उसके पास किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु पाई जाती है तो उसके अनुरूप कार्यवाही को अमल में लाया जाए। 
PunjabKesari
जायरीन यात्रियों से अपील
विश्नोई ने रेलगाडियों में यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे किसी अपरिचित व्यक्ति के हाथ से खाद्य वस्तु ना लें और ना ही उसका इस्तेमाल करें। विश्नोई ने बताया कि इन दिनों रेलगाडियों में ऐसे लोग सक्रिय हो जाते हैं, जो भोले भाले रेल यात्रियों को बातों में उलझाकर नशीली वस्तु खिला देते हैं और फिर उनके अचेत होने पर उनका सामान व नकदी, जेवरात लेकर चम्पत हो जाते हैं। 

जिला प्रशासन ने अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह और तीर्थराज पुष्कर में भी निगरानी बढ़ा दी है। यहां भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है साथ ही सघन जांच व तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बीती रात पुलिस प्रशासन में दरगाह परिसर में सघन अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों की जांच की। इस दौरान दरगाह के दाएं व बाएं स्थित दरवाजे भी बंद किए गए।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!