शशि थरूर ने दिखाया पाक को आइना, एशियाई संसदीय सभा में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर की खिंचाई

Edited By shukdev,Updated: 13 Oct, 2019 08:51 PM

tharoor condemns pakistan for raising kashmir issue in asian parliament meeting

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने रविवार को ब्रेल्ग्रेड में एशियाई संसदीय सभा की बैठक में पाकिस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर का मुद्दा उठाने पर उसकी आलोचना की और कहा कि वह भारत के आंतरिक मामले का संदर्भ देकर मंच के राजनीतिकरण का प्रयास कर रहा है। सूत्रों...

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने रविवार को ब्रेल्ग्रेड में एशियाई संसदीय सभा की बैठक में पाकिस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर का मुद्दा उठाने पर उसकी आलोचना की और कहा कि वह भारत के आंतरिक मामले का संदर्भ देकर मंच के राजनीतिकरण का प्रयास कर रहा है। सूत्रों ने कहा कि अंतर संसदीय संघ की वार्षिक बैठक से इतर एशियाई संसदीय सभा में थरूर ने पाकिस्तानी सीनेट के अध्यक्ष के एक पत्र की निंदा की जिसमें उन्होंने पाकिस्तान द्वारा दिसंबर 2019 में तय एपीए पूर्ण सत्र की मेजबानी करने में नाकामी के लिए जम्मू कश्मीर की गतिविधियों को जिम्मेदार बताया।

PunjabKesari
थरूर ने पाकिस्तान की सीनेट के अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने भारत के आंतरिक मामले का संदर्भ “अनावश्यक रूप से सभा के राजनीतिकरण के लिए किया।” पूर्व विदेश राज्य मंत्री ने कहा,“जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। जम्मू कश्मीर की स्थिति में ऐसा कुछ भी नहीं जो किसी भी रूप में उनके देश में रहने और काम करने की स्थिति को प्रभावित करे, इस्लामाबाद की तो बात ही छोड़िए।” 

PunjabKesari
थरूर ने कहा,“भारत के आंतरिक मामले उसकी सीमाओं से बाहर नहीं जाते और पड़ोसियों को प्रभावित नहीं करते।” तिरुवनंतपुरम के सांसद ने कहा, “इस परिस्थिति में यह दुर्भाग्यपूर्ण और हैरान करने वाला है कि वह यह उम्मीद करते हैं कि यह गरिमापूर्ण सभा दिसंबर 2019 में एपीए के पूर्ण सत्र की मेजबानी करने की अक्षमता या अनिच्छा के लिए इस तरह के बहाने को स्वीकार करेगी।” 

PunjabKesari
पाकिस्तान ने कई बहुपक्षीय बैठकों के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाने की कोशिश की लेकिन भारत ने उसके प्रयासों को नाकाम कर दिया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल 13 से 17 अक्टूबर को सर्बिया में होने वाली अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) की 141वीं सभा में भाग लेने के लिए बेल्ग्रेड में है। सचिवालय ने कहा कि भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल में थरूर, कनिमोई, वानसुक सीयम, राम कुमार वर्मा और सस्मित पात्रा समेत कई दलों के सांसद शामिल हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!