लॉकडाउन में जनता की मांग पर फिर से शुरू होगा 90 के दशक का फेमस टीवी शो 'महाभारत'

Edited By Yaspal,Updated: 27 Mar, 2020 09:28 PM

the 90s famous tv show  mahabharat  will resume on public demand in lockdown

जनता की मांग पर पौराणिक धारावाहिक “महाभारत” का डीडी भारती शनिवार से एक बार फिर प्रसारण करेगा। प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे डीडी भारती पर बीआर चोपड़ा का महाभारत कल से टीवी पर ऑन...

नेशलन डेस्कः जनता की मांग पर पौराणिक धारावाहिक “महाभारत” का डीडी भारती शनिवार से एक बार फिर प्रसारण करेगा। प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे डीडी भारती पर बीआर चोपड़ा का महाभारत कल से टीवी पर ऑन एयर होने जा रहा है। सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं ने 21 दिन के देशव्यापी बंद के दौरान रामानंद सागर के निर्देशन में बनी “रामायण” और बी.आर चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘‘महाभारत” के प्रसारण की मांग की थी।

इससे पहले दूरदर्शन पर रामानंद सागर के प्रसारण करने का घोषणा की गई।शुक्रवार को जावड़ेकर ने इस संबंध में ट्वीट किया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जनता की मांग पर हम कल यानि शनिवार 28 मार्च से डीडी नेशनल पर ‘रामायण' का प्रसारण करेंगे, एक कड़ी सुबह नौ बजे से 10 बजे और दूसरी रात नौ से 10 बजे प्रसारित होगी।” जावड़ेकर ने अपने इस ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीआईबी इंडिया और डीडी नेशनल को टैग किया। प्रसार भारती के सीईओ ने एक के बाद एक ट्वीट कर जावड़ेकर और सागर परिवार का शुक्रिया अदा किया।

वहीं, शेखर ने कहा, “इस वक्त यह संभव कर पाने के लिए सर आपके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आपका शुक्रिया।” उन्होंने कहा, “डीडी अधिकारियों की कार्यनिष्ठ टीम ने इसे संभव करने के लिए कल पूरे दिन और रात काम किया जबकि वे अपने घर और परिवारों से दूर रहे। पूरी टीम की तारीफ करनी चाहिए जिन्होंने महाकाव्य दे्खने की दर्शकों की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए युद्धस्तर पर काम किया।” अन्य ट्वीट में सीईओ ने कहा, “इस वक्त में राष्ट्र की इस सेवा के लिए सागर परिवार का तहे दिल से शुक्रिया जिसने मुंबई में डीडी नेशनल की टीम के लिए कंटेंट उपलब्ध कराने में तथा अपने संसाधन जुटाने के लिए अत्यधिक प्रयास किए।” भगवान राम के जीवन पर आधारित “रामायण” का पहली बार दूरदर्शन पर 1987 में प्रसारण किया गया था और इसे बेहद लोकप्रियता मिली थी।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!