राहुल गांधी आज कर सकते हैं मुख्यमंत्रियों के नाम का ऐलान (पढ़ें 13 दिसंबर की खास खबरें)

Edited By Yaspal,Updated: 13 Dec, 2018 05:13 AM

the announcement of the names of chief ministers in the congress

तीन राज्यों में कांग्रेस को शानदार जीत मिलने के बाद अब पार्टी में मुख्यमंत्रियों के नाम को लेकर घमासान शुरू हो गया है। चुनावी नतीजों के बाद बुधवार को पूरे दिन कांग्रेस में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा जोरों पर रही। हालांकि, पूरे दिन...

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): तीन राज्यों में कांग्रेस को शानदार जीत मिलने के बाद अब पार्टी में मुख्यमंत्रियों के नाम को लेकर घमासान शुरू हो गया है। चुनावी नतीजों के बाद बुधवार को पूरे दिन कांग्रेस में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा जोरों पर रही। हालांकि, पूरे दिन मुख्यमंत्रियों के नाम का ऐलान नहीं हो सका। माना जा रहा है कि आज राहुल गांधी मुख्यमंत्रियों के नाम का ऐलान कर सकते हैं। मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नाम का प्रस्ताव पास हो चुका है। राजस्थान में सचिन और गहलोत में से कौन मुख्यमंत्री बने अभी तय नहीं हो पाया है और छत्तीसगढ़ में ताम्रध्वज का नाम सबसे आगे है।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री करेंगे सासंदो को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भाजपा सांसदों को संबोधित करेंगे जिसके पार्टी के प्रमुख संगठनों की लंबी बैठक होगी। प्रधानमंत्री ऐसे समय में पार्टी सांसदों को संबोधित करने वाले हैं जब भाजपा को 2014 में सत्ता संभालने के बाद पहली बार ऐसे महत्वपूर्ण राज्यों में विधानसभा चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा जहां कई बार से उसकी सरकार थी। इन राज्यों के चुनाव परिणाम मंगलवार को आए थे।

PunjabKesari

केसीआर आज ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ
तेलंगाना में शानदार जीत के साथ सत्ता की चाबी अपने पास रखने वाले टीआरएस प्रमुख केसीआर राव मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, केसीआर तय मुहूर्त पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि टीआरएस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 88 सीटों पर जीत दर्ज की है।

PunjabKesari

शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन आज
शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। इससे पहले बुधवार को संसद के दोनों सदनों में राम मंदिर, राफेल डील और कावेरी मुद्दे को लेकर संसद सत्र पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

PunjabKesari

भाजपा अध्यक्ष ने बुलाई बैठक
सत्‍ता के सेमीफाइनल के नतीजों में मिली हार के बाद बीजेपी अध्‍यक्ष सत्‍ता के फाइनल की तैयारी में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार बीजेपी अध्‍यक्ष गुरुवार को एक महाबैठक आयोजित करेंगे । बैठक 2 बजे से रात 9 बजे तक दिल्‍ली स्थित पार्टी मुख्‍यालय में चलेगी।

PunjabKesari

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी अपने रूसी समकक्ष से मुलाकात
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बृहस्पतिवार को अपने रूसी समकक्ष सेर्गेई शोयगु से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वे दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। शोयगु की भारत यात्रा इसलिए अहम है क्योंकि भारत ने अक्टूबर में एस-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली खरीदने के लिए रूस के साथ करार पर दस्तख्त किए थे।

PunjabKesari

एक्शन में नए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास
उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद आरबीआई के गवर्नर नियुक्त किए गए शक्तिकांत दास ने बुधवार को अपना पदभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करते ही वह एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने गुरुवार को सभी अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है। बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हो सकती है।

PunjabKesari

खेलः आज सात फेरे लेगीं रेसलर वीनेश फोगाट
विनेश आज जींद जिले के रहने वाले पहलवान सोमवीर राठी के साथ सात फेरे लेंगी, घर में रिश्तेदारों की भीड़ बढ़ने लगी है। मंगलवार को गांव बलाली स्थित विनेश के घर पर महिला संगीत का कार्यक्रम हुआ। विनेश की चचेरी बहन अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता, संगीता और ऋतु भी गांव पहुंच गई हैं, शादी का सारा कायक्रम गांव बलाली में ही रखा गया है।

PunjabKesari

बी.डब्ल्यू.एफ. विश्व टूर फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट

PunjabKesari

हॉकी:  भारत बनाम नीदरलैंड (हॉकी विश्वकप)
हॉकी:  जर्मनी बनाम बैल्जियम (हॉकी विश्वकप)

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!