कोरोना से मरने वालों के शव को जलाया जाएगा, चाहे वो किसी भी धर्म के हो: BMC

Edited By Yaspal,Updated: 30 Mar, 2020 09:15 PM

the bodies of those who died of corona will be burnt bmc

कोरोना वायरस के संक्रमण से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित प्रदेश है। यहां 200 से अधिक लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण से मरने वालों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया अब नई चुनौती बन गया है। इस बीच...

मुंबईः कोरोना वायरस के संक्रमण से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित प्रदेश है। यहां 200 से अधिक लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण से मरने वालों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया अब नई चुनौती बन गया है। इस बीच बीएमसी के कमिश्नर प्रवीन परदेशी ने निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस से मरने वालों का अंतिम संस्कार किया जाएगा, फिर चाहे वह किसी भी धर्म के हों। शवों को दफनाने की अनुमति नहीं होगी। अंतिम संस्कार के दौरान 5 से अधिक लोग नहीं इकट्ठा हो सकते हैं।
PunjabKesari
इसके साथ ही बीएमसी के कमिश्नर ने कहा कि अगर कोई इस बात के लिए दबाव बनाता है कि शव को दफनाना है तो उसे शव को इसी शर्त पर दफनाने की अनुमति होगी कि इसे मुंबई शहर से बाहर दफनाया जाएगा, लेकिन अंतिम संस्कार का पूरा खर्च परिजनो को खुद वहन करना होगा। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते अबतक देश में 29 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1071 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए है और चार लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हुई है।
PunjabKesari
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। महाराष्ट्र में कोरोना को देखते हुए 7 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है। इसके बावजूद शहरों में किराना दुकान, सब्जी मंडी और मेडिकल स्टोर पर लोगों की भीड़ लग रही है। वहीं, दूसरे राज्यों के मजदूर भी बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं। इस पर सीएम उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जताई है। रविवार को सोशल मीडिया के जरिए जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा- ‘‘अब भी लोग नहीं माने, तो भी कड़े कदम उठाने पड़ेंगे। जो जहां है, वहीं पर रहे। सरकार उनका पूरा ध्यान रखेगी। राज्य में खाने-पीने के सामान की कोई कमी नहीं है। इसे जमा करने की जरूरत नहीं है। सरकार सब व्यवस्था कर रही है। लोग घरों में ही रहकर कोरोनावायरस को मात दे सकते हैं।’’
PunjabKesari
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से हालत बिगड़ते जा रहे हैं। सोमवार सुबह तक में पुणे में 5, मुंबई में 3, नागपुर में 2, कोल्हापुर और नासिक से संक्रमण के एक-एक मामले सामने आए। इन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 215 तक पहुंच गई। अब तक संक्रमण से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार रात को कोल्हापुर के हॉस्पिटल में 60 साल के कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मौत हुई है। फिलहाल उसके जांच के नमूने भेजे गए हैं। उसे सांस लेने में परेशानी थी और डायबिटीज भी थी। रिपोर्ट के बाद ही उसके कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो पाएगी। वहीं अब तक 25 कोरोना संक्रमितों को ठीक होने पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है 



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!