इंसानियत हुई शर्मसार, शव को कचरे की ट्रॉली में डालकर ले जाया गया अस्पताल

Edited By vasudha,Updated: 01 Aug, 2019 06:30 PM

the body was taken in garbage vehicle

मध्य प्रदेश में कचरे की गाड़ी में शव लेकर जाने का एक और मामला सामने आया है। उमरिया जिले के चंदिया नगर परिषद में शव वाहन उपलब्ध नहीं होने के कारण आत्महत्या करने वाले एक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिये पुलिस ने नगर नरिषद की कचरा ले जाने...

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश में कचरे की गाड़ी में शव लेकर जाने का एक और मामला सामने आया है। उमरिया जिले के चंदिया नगर परिषद में शव वाहन उपलब्ध नहीं होने के कारण आत्महत्या करने वाले एक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिये पुलिस ने नगर नरिषद की कचरा ले जाने वाली ट्रेक्टर ट्राली का इस्तेमाल किया।

PunjabKesari

एक सप्ताह पहले भी अशोक नगर में ऐसी ही घटना सामने आई थी। इस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए घटना की जांच के आदेश दिये थे। चंदिया पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक एम एल वर्मा ने कहा, कि यहां शव वाहन की व्यवस्था नहीं है। जब भी कोई घटना या दुर्घटना होती है, नगर परिषद से वाहन व्यवस्था करने को कहा जाता है। वे लोग जो वाहन भेज देते हैं उसी से शव भेजना मजबूरी है।

 

नगर परिषद के उपाध्यक्ष अनुपम चतुर्वेदी ने कहा कि हमने कई बार परिषद में प्रस्ताव रखा है। आज तक कोई भी कार्रवाई उस पर नहीं हुई। मुझे खुद ही बुरा लगता है कि इंसान का शव कचरा वाहन में ले जाया जाता है। मजबूरी में लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए कचरा वाहन में शव भेजते हैं। यदि कोई वैकल्पिक व्यवस्था होती तो कचरा वाहन में शव नही भेजा जाता। वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!