Edited By Pardeep,Updated: 04 Sep, 2024 11:10 PM
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक महिला से कथित छेड़छाड़ और फिर उसका सिर मुंडवाने के मामले में पुलिस ने एक अन्य महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक महिला से कथित छेड़छाड़ और फिर उसका सिर मुंडवाने के मामले में पुलिस ने एक अन्य महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि एक महिला ने आरोप लगाया है कि बच्चूनाथ नामक व्यक्ति उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ की और जब उसने घटना की शिकायत की तो आरोपी ने अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मिलकर पहले पीड़िता की पिटाई की और फिर सिर मुंडवा दिया।
आनंद ने बताया कि पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को मामले के सिलसिले में बच्चूनाथ, उसके पिता गुड्डूनाथ, एक महिला रिश्तेदार और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है।