राफेल पर सीएजी ने राष्ट्रपति को भेजी रिपोर्ट, आज संसद में रखेगी सरकार

Edited By Yaspal,Updated: 12 Feb, 2019 05:15 AM

the cag will send a report sent to the president on rafael

राफेल डील पर लगातार कांग्रेस द्वारा सरकार के आरोपों के बीच नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दी है। विपक्ष राफेल डील पर कैग की रिपोर्ट को संसद में...

नेशनल डेस्कः राफेल डील पर लगातार कांग्रेस द्वारा सरकार के आरोपों के बीच नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दी है। विपक्ष राफेल डील पर कैग की रिपोर्ट को संसद में रखे जाने का इंतजार कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को ही कैग ने राफेल डील पर तैयार अपनी रिपोर्ट को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति भवन भेजा है। कैग अपनी रिपोर्ट की एक कॉपी राष्ट्रपति भवन, जबकि दूसरी वित्त मंत्रालय के पास भेजता है।
PunjabKesari
रिपोर्ट में बताया गया है कि कैग ने राफेल पर 12 चैप्टर लंबी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। कुछ हफ्ते पहले ही रक्षा मंत्रालय ने राफेल पर विस्तृत जवाब और संबंधित रिपोर्ट कैग को सौंपी थी, जिसमें खरीद प्रक्रिया की अहम जानकारी  के साथ 36 राफेल कीमतें भी बताई गईं थीं। प्रोटोकॉल के तहत कैग ने इस रिपोर्ट को राष्ट्रपति के पास भेजा है।
PunjabKesari
इस समय राजनीतिक विवाद का केंद्र बने राफेल विमान सौदे पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को सरकार मंगलवार को संसद में रखेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस सौदे को लेकर संसद में हंगामा भी हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फ्रांसीसी कंपनी से 36 लड़ाकू विमान खरीदने के इस सौदे में कथित घोटाले और गड़बड़ी को लेकर सत्तासीन भाजपा और विशेषतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं। वहीं मोदी सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
PunjabKesari
सूत्रों  ने कहा कि सरकार इस सौदे पर कैग की रिपोर्ट मंगलवार को संसद के पटल पर रखेगी। मौजूदा 16वीं लोकसभा का वर्तमान सत्र बुधवार को समाप्त हो रहा है और संभवतः इसका आखिरी सत्र है। अप्रैल-मई में आम चुनाव के बाद 17वीं लोकसभा का गठन होगा।
PunjabKesari
कैग की रिपोर्ट को लेकर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि मौजूदा कैग राजीव महर्षि तत्कालीन समय में वित्त सचिव थे और इस सौदे से जुड़े थे। ऐसे में उन्हें इसकी ऑडिट से अपने को अलग कर लेना चाहिए।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!