विमान हादसे में घायल 14 यात्रियों की हालत नाजुक, जांच के लिए केरल पुलिस ने बनाई एसआईटी

Edited By Pardeep,Updated: 10 Aug, 2020 05:48 AM

the condition of 14 passengers injured in the plane crash is critical

कोझिकोड हवाई अड्डे पर शुक्रवार रात हुए एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे में घायल हुए कम से कम 14 यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है। मलप्पुरम के जिलाधिकारी के गोपालकृष्णन ने रविवार

मलप्पुरमः कोझिकोड हवाई अड्डे पर शुक्रवार रात हुए एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे में घायल हुए कम से कम 14 यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है। मलप्पुरम के जिलाधिकारी के गोपालकृष्णन ने रविवार को यह जानकारी दी। गोपालकृष्णन ने मीडिया से कहा, '' कोझिकोड और मलप्पुरम के विभिन्न अस्पतालों से अब तक 49 लोगों की छुट्टी हो चुकी है। 14 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।'' बाकी 109 लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। 
PunjabKesari
वहीं दूसरी तरफ केरल पुलिस ने निकटवर्ती करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सात अगस्त को एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान दुर्घटना मामले की छानबीन के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है । हादसे में पायलट और सह-पायलट समेत 18 यात्रियों की मौत हो गई थी। 
PunjabKesari
एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मलप्पुरम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी साबू 30 सदस्यीय टीम की अध्यक्षता करेंगे। पुलिस ने कहा है कि दुर्घटना वाले दिन ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के एक कर्मी के बयान के आधार पर विमानन कानून और भारतीय दंड संहिता की धारा 337, 338 और 304 ए के विभिन्न प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। आईपीसी की धारा 337 के तहत लापरवाही के किसी कृत्य के कारण व्यक्ति की जान को नुकसान पहुंचाने या किसी की निजी सुरक्षा या जान को खतरे में डालने के मामलों से निपटा जाता है।
PunjabKesari
किसी की जान को गंभीर रूप से खतरे में डालने या निजी सुरक्षा आदि को नुकसान पहुंचाने वाले मामले में धारा 338 लगाई जाती है। जबकि, धारा 304 ए लापरवाही से मौत के मामले में लगाई जाती है । शुक्रवार की रात दुबई से आ रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 18 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!