किसानों का चक्का जाम और बंगाल में भाजपा की रथयात्रा, इन खबरों पर रहेगी देश की नजर

Edited By vasudha,Updated: 06 Feb, 2021 10:19 AM

the country will keep an eye on these news

आज एक बार फिर देश की निगाह किसान आंदोलन पर टिक गई है। किसान संयुक्त मोर्चा ने सरकार को जगाने के लिए चक्का जाम करने का ऐलान किया है।  इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी कमर कस ली है। इसके अलावा आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात उच्च न्यायालय की...

नेशनल डेस्क: आज एक बार फिर देश की निगाह किसान आंदोलन पर टिक गई है। किसान संयुक्त मोर्चा ने सरकार को जगाने के लिए चक्का जाम करने का ऐलान किया है।  इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी कमर कस ली है। इसके अलावा आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात उच्च न्यायालय की हीरक जयंती समारोह के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट ऑनलाइन जारी करेंगे।  इस तरह की खबरें हम पल पल आप तक पहुंचाते रहेंगे, जिस पर देश और दुनिया की नजर बनी हुई है। 

PunjabKesari

तीन राज्यों को छोड़कर देशभर में  चक्का जाम 
किसान संयुक्त मोर्चा ने आज दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर देशभर में दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक चक्का जाम करने का एलान किया है। केवल दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक का चक्का जाम रहेगा। तीन बजे प्रदर्शन में भाग लेने वाले सभी लोग एक मिनट के लिए अपने वाहनों का हार्न बजाकर सरकार को जगाने का काम करेंगे। स्कूल बस, एंबुलेंस और बीमार लोगों को चक्का जाम में किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए भी विशेष तौर पर निर्देशित किया गया है। 


डाक टिकट जारी करेंगे पीएम मोदी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात उच्च न्यायालय की हीरक जयंती समारोह के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट ऑनलाइन जारी करेंगे।  गुजरात उच्च न्यायालय की स्थापना को एक मई, 2020 को 60 साल पूरे हो गए।  प्रधानमंत्री के गुजरात उच्च न्यायालय के हीरक जयंती समारोह में व्यक्तिगत तौर पर शिरकत करने और डाक डिकट जारी करने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण यह स्थगित हो गया। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को डिजिटल तौर पर डाक टिकट जारी करेंगे। 

 

‘चेंज ऑफ गार्ड' समारोह आज से होगा बहाल 
कोविड-19 के कारण बंद किया गया ‘चेंज ऑफ गार्ड' समारोह राष्ट्रपति भवन आज से बहाल होगा। विज्ञप्ति में कहा गया कि यह समारोह प्रत्येक शनिवार (सरकारी छुटि्टयों को छोड़कर) को आयोजित होगा। विज्ञप्ति के मुताबिक प्रत्येक शनिवार को पहले से बुकिंग के साथ समारोह में अधिकतम 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति या राष्ट्रपति सचिवालय की वेबसाइट के जरिए बुकिंग की जा सकती है।  छह फरवरी से 14 मार्च तक सुबह नौ बजकर 40 मिनट और 10 बजकर 40 मिनट के बीच तथा 15 मार्च से 13 नवंबर तक सुबह सात बजकर 40 मिनट से आठ बजकर 40 मिनट के बीच यह समारोह होगा। वहीं, 14 नवंबर से 13 मार्च 2022 के बीच सुबह नौ बजकर 40 मिनट से 10 बजकर 40 मिनट के बीच यह समारोह होगा। 

PunjabKesari

पश्चिम बंगाल में रथयात्रा शुरू करेंगे नड्डा
भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए जन समर्थन जुटाने के उद्देश्य से राज्य में ‘रथयात्रा' शुरू करने वाले हैं। वह नदिया जिले के नवद्वीप से ‘परिवर्तन यात्रा' की शुरुआत करेंगे, जो 15वीं सदी के संत चैतन्य महाप्रभु का जन्मस्थान है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भी महीने में प्रस्तावित पांच रथ यात्राओं में से दो को शुरू करने की संभावना है। सूत्र ने बताया कि नड्डा सुबह मालदा पहुंचेंगे और रोड शो में शामिल होने के साथ जिले में आयोजित दो अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि दोपहर को नवद्वीप से वह रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे, जिसे ‘परिवर्तन यात्रा' नाम दिया गया है। 

PunjabKesari

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है।  चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है।  पहले दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 263 रन बनाए. वहीं, भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 और स्पिनर आर अश्विन ने 1 विकेट लिए। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!