केजरीवाल सरकार का चुनावी दांव, लागू करेगी पीएम किसान सम्मान निधि

Edited By shukdev,Updated: 21 Oct, 2019 07:29 PM

the delhi government agreed to implement the pm kisan scheme

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार प्रदेश में केंद्र की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना लागू करने को राजी हो गई। अधिकारी ने यह जानकारी दी है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार...

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार प्रदेश में केंद्र की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना लागू करने को राजी हो गई। अधिकारी ने यह जानकारी दी है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपए का आय समर्थन उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना की शुरुआत लोकसभा चुनाव से पहले फरवरी में की गई थी। योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के खातों में तीन बराबर किस्तों में कुल 6 हजार रुपए की राशि डालती है। अभी तक इस योजना का लाभ सात करोड़ किसानों को मिल चुका है। लेकिन पश्चिम बंगाल और दिल्ली सरकार ने योजना को लागू करने से इनकार कर दिया था। 

PunjabKesari
कृषि मंत्रालय में संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने कहा कि काफी ना नुकुर के बाद दिल्ली सरकार योजना को लागू करने को तैयार हो गई है। उन्होंने 11 हजार किसानों के नाम भेजे हैं। अग्रवाल इस योजना के प्रभारी भी हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रालय इस राशि को हस्तांतरित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से स्वत: पैसा डालने को लेकर सहमति का इंतजार कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली सरकार इस योजना को लागू करने के लिए इसलिए तैयार हुई है क्योंकि ऐसा नहीं करने पर उसे किसानों की नाराजगी का सामना करना पड़ता। 

PunjabKesari
दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल जनवरी मध्य में होने हैं। अग्रवाल ने कहा,‘हमें पश्चिम बंगाल के कई किसानों के अभी आवेदन मिले हैं। हम उनके आवेदन पर आगे कार्रवाई नहीं कर सकते क्योंकि राज्य सरकार की ओर से मंजूरी नहीं मिली है।' उन्होंने बताया कि योजना के तहत सात करोड़ किसानों को पहली किस्त, 5.6 करोड़ किसानों को दूसरी किस्त और 3.2 करोड़ किसानों को तीसरी किस्त के रूप में कुल 32 हजार करोड़ रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!