चारपाई के नीचे बैठी थी मादा मगरमच्छ, देखकर किसान के उड़े होश

Edited By Seema Sharma,Updated: 28 Mar, 2019 01:11 PM

the female crocodile was sitting under the bedstead

गुजरात में आणंद जिले के मलातज गांव के किसान बाबूभाई परमार की आदी रात को नींद खुली तो उनके होश उड़ गए जब उन्होंने अपनी चारपाई के नीचे दो चमकती आंखें देखीं। बाबूभाई धीरे से चारपाई से उठे और लाइट जलाकर देखा तो वे घबरा गए।

आणंदः गुजरात में आणंद जिले के मलातज गांव के किसान बाबूभाई परमार की आदी रात को नींद खुली तो उनके होश उड़ गए जब उन्होंने अपनी चारपाई के नीचे दो चमकती आंखें देखीं। बाबूभाई धीरे से चारपाई से उठे और लाइट जलाकर देखा तो वे घबरा गए। दरअसल उनकी चारपाई के नीचे एक 8 फुट लंबा मगरमच्छ बैठा हुआ था। बिना देर किए बाबूभाई ने गांव वालों को इकट्ठा किया और वन विभाग को इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि मगरमच्छ मलातज गांव से 500 मीटर दूर स्थित एक तालाब से आया था जिसे पकड़कर वापस तालाब में छोड़ दिया गया।
PunjabKesari

किसान बाबुभाई ने बताया कि वह हर दिन की तरह पशुओं को बाड़े में बांधकर घर में आया और खाट पर सो गया। तभी आधी रात को कुत्तों के भौंकने की आवाज आई तो उनकी नींद खुल गई। उन्हें अपनी चारपाई के नीचे दो आंखें चमकती दिखी तो किसी तरह खाट से उतरे और लाइट जलाकर देखा तो वहां मगरमच्छ था। बाबूभाई ने बताया कि वह गहरी नींद में थे इसलिए मगरमच्छ के अंदर आने की भनक नहीं लगी। वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी और दया फाउंडेशन के सदस्य मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ को पकड़ने के लिए जाल बिछाया लेकिन वह अपनी जगह से टस से मस न हुआ।
PunjabKesari

दया फाउंडेशन के अधिकारियों ने जब ध्यान से देखा तो पता चला कि यह मादा मगरमच्छ है और गर्भवती थी जो अंडे देने वाली थी। इसके बाद अधिकारियों ने सावधानी से मगरमच्छ को वहां से हटाया और वापिस उसे तालाब में डाला गया। मलातज गांव यहां के मगरमच्छों की वजह से काफी प्रचलित है। इस गांव के पास जो तलाब है वहां करीब 200 से ज्यादा मगरमच्छ हैं। गांव के लोगों ने कहा कि हमें अब इनकी आदत हो गई है। वहीं गांव वाले भी मगरमच्छों की काफी पूजा करते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!