देश की 40 फीसदी आबादी की हिस्सेदारी रखने वाले 4 राज्य कूड़े के ढ़ेर पर बैठे

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Sep, 2017 12:57 AM

the four states have kept up the hype of cleanliness

इनकी लापरवाही के चलते स्वच्छ भारत मिशन की गति धीमी पड़ सकती है, जिससे वर्ष 2019 तक समूचे देश के स्वच्छ होने का लक्ष्य पूरा होने पर संदेह है

नई दिल्लीः देश की आबादी का 40 फीसदी हिस्सा रखने वाले चार राज्यों ने केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान का बेड़ा गर्क कर रखा है। इसमें तीन राज्य तो एेसे हैं जहां खुद बीजेपी सत्ता में बैठी हुई है। पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को खुद बीजेपी शासित राज्य बेड़ा गर्क करने में लगे है। केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार देश की 40 फीसदी आबादी की हिस्सेदारी रखने वाले राज्य कूड़े के ढ़ेर पर बैठे हैं। इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में बीजेपी खुद में है। बाकी बचे चौथे राज्य ओडीसा में बीजू जनता दल की सरकार है। इनकी लापरवाही के चलते स्वच्छ भारत मिशन की गति धीमी पड़ सकती है, जिससे वर्ष 2019 तक समूचे देश के स्वच्छ होने का लक्ष्य पूरा होने पर संदेह है। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 'स्वच्छता ही सेवा' की शुरुआत की है। महामहिम के हस्तक्षेप से उत्तर प्रदेश में स्वच्छता अभियान को गति मिलने की संभावना जरूर बढ़ गई है। क्योंकि राज्य के हालात बहुत खराब हैं, जहां खुले में शौच करने वालों की संख्या घटाने में कोई प्रगति नहीं हो रही है। 

सूत्रों के मुताबिक राज्य में शौचालय बनाने का अभियान धनाभाव के चलते ठप है। हालांकि केंद्रीय स्वच्छता व पेयजल सचिव परमेश्वरन का कहना है कि केंद्रीय बजट का पर्याप्त आवंटन किया गया है। इसमें राज्य को अपना हिस्सा मिलाना होता है।

बीस करोड़ से अधिक आबादी वाले राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 37 फीसद घरों में शौचालय हैं। जबकि बिहार जैसे राज्य की आबादी 10 करोड़ है, जहां मात्र 30 फीसद घरों में शौचालय होने से लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। चार करोड़ से अधिक आबादी वाले उड़ीसा में 40 फीसद लोगों के घरों में शौचालय हैं। इसी तरह साढ़े तीन करोड़ की आबादी वाले झारखंड में मात्र 37 फीसद घरों में ही शौचालय बनाये गये हैं।

विश्व बैंक के एक आंकड़े के मुताबिक गंदगी के चलते सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) छह फीसद तक घट जाता है। इसमें सुधार के लिए स्वच्छता को सरकार ने उच्च प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद अब तक 195 जिलों ने खुद को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया है। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक बनाने के लिए देशव्यापी अभियान चलाये जा रहे हैं। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!