सोशल मीडिया के जरिए हुई छात्रा की दोस्ती, मिलने गई तो 20 दिनों तक होटल में बंधक बनाकर रखा, पुलिस ने ऐसे छुड़ाया

Edited By Yaspal,Updated: 09 Sep, 2024 12:00 AM

the girl became friends through social media when she went to meet him

हैदराबाद पुलिस की एक शाखा ‘‘शी टीम्स'' ने एक इंजीनियरिंग छात्र द्वारा 20 दिनों से यहां एक होटल के कमरे में बंद करके रखी गयी 18 वर्षीय छात्रा को छुड़ाया है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है। इंजीनियरिंग के एक छात्र ने छात्रा से कथित तौर पर सोशल...

हैदराबादः हैदराबाद पुलिस की एक शाखा ‘‘शी टीम्स'' ने एक इंजीनियरिंग छात्र द्वारा 20 दिनों से यहां एक होटल के कमरे में बंद करके रखी गयी 18 वर्षीय छात्रा को छुड़ाया है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है। इंजीनियरिंग के एक छात्र ने छात्रा से कथित तौर पर सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती की थी। सूत्रों ने बताया कि लड़की को शनिवार को छुड़ाया गया और 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार, उसके खिलाफ नारायणगुडा पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रांसगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध और महिला सुरक्षा-हैदराबाद) डी. कविता ने बताया कि भैंसा कस्बे की निवासी छात्रा के माता-पिता ने “शी टीम्स” हैदराबाद में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी ने उन्हें फोन करके बताया कि उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये एक ऑनलाइन दोस्त ने फंसाया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे हैदराबाद आने के लिए धमकाया और मजबूर किया तथा उसे 20 दिनों तक होटल के कमरे में बंद रखा। उसने एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिये अपने माता-पिता को अपनी वर्तमान लोकेशन बताई।

पुलिस ने बताया कि ‘शी टीम्स' ने नारायणगुडा में एक बंद होटल के कमरे में लड़की को ट्रैक किया और उसे बचाया तथा उसके माता-पिता को सौंप दिया। इसके बाद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। ‘शी टीम' तेलंगाना पुलिस की एक शाखा है, जिसका काम छेड़छाड़ करने वालों और पीछा करने वालों पर नकेल कसना तथा महिलाओं और लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करना है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!