गर्मी से बचने के लिए गोबर से लेप दी लाखों की कार, Viral हुई तस्वीरें

Edited By vasudha,Updated: 22 May, 2019 12:19 PM

the millions of cars dipped with dung to avoid heat

गर्मी का मौसम आते ही लोग इससे बचने के लिए कई तरह तरह के तरीके अपनाते हैं। लेकिन अहमदाबाद की एक महिला ने गर्मी को भगाने के लिए एक अजीबोगरीब तरीका अपनाया, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। दरअसल महिला ने कार को ठंडा रखने के लिए उसे गाय के गोबर से लेप दिया...

नेशनल डेस्क: गर्मी का मौसम आते ही लोग इससे बचने के लिए कई तरह तरह के तरीके अपनाते हैं। लेकिन अहमदाबाद की एक महिला ने गर्मी को भगाने के लिए एक अजीबोगरीब तरीका अपनाया, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। दरअसल महिला ने कार को ठंडा रखने के लिए उसे गाय के गोबर से लेप दिया। 
PunjabKesari

दरअसल रुपेश गौरंग दास नाम के एक शख्स ने फेसबुक पर गोबर से रंगी कार की तस्‍वीरें पोस्‍ट की। जिसके साथ उन्होंने लिखा कि गाय के गोबर का इससे सही इस्‍तेमाल मैंने अब तक नहीं देखा। 45 डिग्री सेल्सियस की गर्मी को मात देने के लिए और अपनी गाड़ी को गरम होने से बचाने के लिए अहमदाबाद ​की सेजल शाह ने अपनी टोयोटा कार को गाय के गोबर से रंग दिया है।

गोबर से रंगी कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसे लेकर लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। यूजर ने पूछा कि गोबर की दुर्गंध से बचने के लिए कार के अंदर बैठे लोग कैसे बचेंगे। बता दें कि गाय का गोबर उष्मारोधी (इंसुलेटर) की तरह काम करता है। जानकारों का कहना है कि कार के ऊपर लगाने से वह बाहरी वातावरण से आ रही उष्मा को अंदर नहीं आने देगा। इससे कार के अंदर ठंडक बनी रहेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!