ये है भारत का सबसे महंगा नंबर, खरीदने के लिए खर्च कर डाले 31 लाख रुपये

Edited By vasudha,Updated: 05 Feb, 2019 04:03 PM

the most expensive car number in kerala is worth rs 31 lakhs

शौंक की कोई कीमत नहीं होती लेकिन जब इसका जादू सिर पर चढ़ जाए तो इंसान कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला केरल के तिरुवनंतपुरम में जहां एक शख्स ने अपनी कार के नंबर के लिए 31 लाख रूपए खर्च दिए...

नेशनल डेस्क: शौंक की कोई कीमत नहीं होती लेकिन जब इसका जादू सिर पर चढ़ जाए तो इंसान कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला केरल के तिरुवनंतपुरम में जहां एक शख्स ने अपनी कार के नंबर के लिए 31 लाख रूपए खर्च दिए। 
PunjabKesari

केरल के आरटीओ ऑफिस ने हाल ही में गाड़ी के नंबरों का एक नई सीरीज जारी कर नीलामी रखी थी। ऐसे में एक तिरुवंतपुरम के बिजनेसमैन बी एस बालगोपाल ने अपने एक करोड़ की Porche 718 Boxster Miami Blue color के लिए खास नंबर पाने के लिए 30 लाख रुपये की बोली लगाई। कार नंबर KL-01-CK-1 की नीलामी की शुरुआत 500 रुपये से हुई थी जो जाकर 30 लाख पर रूकी। इसके अलावा 1 लाख रुपये रिजर्वेशन फीस के रूप में दिए गए। 

PunjabKesari
बालागोपाल देवी फार्मा के मालिक हैं, ये प्रमुख दवा वितरण कंपनी में से एक है। साल 2017 में भी उन्होंने अपनी Toyota Land Cruiser के लिए 19 लाख रुपये खर्च किए थे। आरटीओ के अधिकरियों ने बताया कि ये भारत की कारों का अब तक का सबसे महंगा नंबर प्लेट है।इससे पहले ये रिकॉर्ड हरियाणा की Mercedes-Benz S-Class के नाम था, इस कार के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर को 26 लाख रुपये में खरीदा गया था। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!