पहली बार संसद पहुंचे सांसद कुछ इस अंदाज में आए नजर

Edited By Yaspal,Updated: 26 May, 2019 05:29 AM

the mps who reached parliament for the first time came to this point

संसद के केंद्रीय हॉल में शनिवार को भाजपा और एनडीए के घटक दलों ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना लिया है। संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी के नाम का अनुमोदन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिया तो वहीं, एनडीए की ओर से शिरोमणि...

नेशनल डेस्कः संसद के केंद्रीय हॉल में शनिवार को भाजपा और एनडीए के घटक दलों ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया है। संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिया तो वहीं, एनडीए की ओर से शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल ने प्रस्ताव रखा। लेकिन इससे पहले संसद भवन पहुंचे भाजपा के नवनिर्वाचित सांसदों का अलग ही अंदाज देखने को मिला। किसी ने संसद की सीढ़ियों को नमन कर संसद में प्रवेश किया तो कोई विक्टरी साइन दिखाकर संसद पहुंचा।
PunjabKesari
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहीं भोपाल सीट से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर संसदीय दल की बैठक में शिरकत करने पहुंची। वह संसद भवन व्हील चेयर से पहुंची। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान अंतिम चरण से चार दिन पहले साध्वी प्रज्ञा ने गोड़से को देशभक्त बताया था। हालांकि उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को करीब 3 लाख 63 हजार मतों के भारी अंतर से हराया है।
PunjabKesari
सनी देओल
अभिनेता से नेता बने सनी देओल पंजाब की गुरुदासपुर लोकसभा सीट से चुनकर संसद पहुंचे। उन्होंने ‘विक्टरी साइन’ बनाकर संसद के अंदर प्रवेश किया। सनी देओल ने कांग्रेस के सुनील जाखड़ को करीब 77 हजार मतों से हराया। गुरुदासपुर सीट भाजपा के ही सांसद विनोद खन्ना के निधन के बाद खाली हुई थी, यहां हुए उपचुनाव में यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई थी। लेकिन एक बार फिर भाजपा ने इस पर जीत का परचम लहराया है।
PunjabKesari
हंसराज हंस
पंजाबी सूफी गायक पहली बार राजधानी दिल्ली की उत्तर दक्षिण सीट से चुनकर संसद पहुंचे हैं। संसद में प्रवेश से पहले उन्होंने संसद की सीढ़ियों पर सिर रखकर नमन किया और फिर वह आगे बढ़े। हंसराज हंस ने लोकसभा चुनाव 2019 में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के गुग्गन सिंह को करीब साढ़े पांच लाख मतों से हराया।
PunjabKesari
आरके पटेल
उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र की बांदा सीट से पहली बार सांसद बने आरके पटेल शनिवार को संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने संसद में प्रवेश करने से पहले भवन की सीढ़ियों को नमन किया। आरके पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्याम चरण गुप्ता को करीब 59 हजार मतों से हराया।
PunjabKesari
विष्णुदत्त शर्मा
मध्य प्रदेश की खुजराहो सीट से पहली बार संसद पहुंचे विष्णु दत्त शर्मा ने भी संसद की सीढ़ियों को नमन किया। वह इस सीट से कांग्रेस की महारानी कविता सिंह नतिराजा को करीब 4 लाख रिकॉर्ड मतों से हराकर संसद पहुंचे हैं। बता दें कि भाजपा के नागेंद्र शर्मा 2014 में सांसद थे, लेकिन विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया और जीत दर्ज की।
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!