भारत में तेजी से बढ़ रही करोड़पतियों की संख्या, 5 सालों में आया इतना उछाल, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Edited By Yaspal,Updated: 17 Sep, 2024 08:01 PM

the number of millionaires is increasing rapidly in india

देश में करोड़पतियों की संख्या में बड़ा उछाल आया है। पिछले 5 सालों में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने वाले भारतीयों की संख्या में 63 फीसदी की अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है

नई दिल्लीः देश में करोड़पतियों की संख्या में बड़ा उछाल आया है। पिछले 5 सालों में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने वाले भारतीयों की संख्या में 63 फीसदी की अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च (CIR) ने अपने एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक सालाना 5 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों की संख्या 49 फीसदी की उछाल के साथ 58,200 हो गई है। 

31,800 व्यक्तियों की कमाई 10 करोड़ रुपये से ज्यादा 
एएनआई के हवाले से सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च की ये रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 10 करोड़ रुपये सालाना से ज्यादा कमाने वाले व्यक्तियों की संख्या में पिछले पांच वर्षों में 63 फीसदी का उछाल आया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में 31,800 व्यक्ति ऐसे हैं जो सालाना 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं और पिछले पांच वर्षों वित्त वर्ष 2018-19 से लेकर 2023-24 के बीच इन लोगों की संख्या में भारी उछाल देखने को मिली है।

10 लाख लोगों की कमाई 50 लाख रुपये से ऊपर 
सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च के मुताबिक सालाना 50 लाख रुपये से ज्यादा कमाने वाले भारतीयों की संख्या में 25 फीसदी का उछाल आया है और करीब 10 लाख ऐसे लोग हैं जो 50 लाख रुपये से ज्यादा सालाना कमाई करने वालों के ब्रैकेट में आते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 10 करोड़ रुपये से ज्यादा सलाना कमाई करने वालों की संख्या में वित्त वर्ष 2018-19 से लेकर 2023-24 के बीच साल दर साल 121 फीसदी का उछाल आया है और ऐसे लोगों की कुल संपत्ति 38 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंची है। 5 करोड़ रुपये से ज्यादा सलाना कमाई करने वालों की संख्या साल दर साल 106 फीसदी बढ़ी है और इस कैटगरी में आने वालों की कुल संपत्ति 40 लाख करोड़ रुपये हो गई है। 50 लाख रुपये से ज्यादा सालाना कमाने वालों की संख्या में 64 फीसदी का उछाल आया है और पांच वर्षों में इनकी संपत्ति 49 लाख करोड़ रुपये हो गई है। 

2028 तक 22 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा होगी HNI's की संपत्ति
रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स और अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स  का कुल फाइनेंशियल एसेट्स भारत में 2023 के 1.2 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 2028 तक 2.2 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी। 2023-2028 के दौरान इस कैटगरी में आने वालों की संपत्ति में सालाना 13 से 14 फीसदी का उछाल देखने को मिलेगा। रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है लोगों की आमदनी में इस तेज उछाल के बावजूद केवल 15 फीसदी संपत्ति ही प्रोफेशनल्स द्वारा मैनेज किया जाता है जबकि विकसित देशों में ये संख्या 75 फीसदी है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!