पिता ने जिस बैग में भेजा था दहेज, उसी में मिली गर्भवती बेटी की लाश

Edited By vasudha,Updated: 12 Apr, 2018 06:34 PM

the painful end of love marriage

इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित कनावनी केएक नाले में पुलिस को मंगलवार रात सूटकेस में बंद महिला का शव मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। परिजनों का आरोप है कि पति ने दहेज के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की है...

नेशनल डेस्क: इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित कनावनी केएक नाले में पुलिस को मंगलवार रात सूटकेस में बंद महिला का शव मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। परिजनों का आरोप है कि पति ने दहेज के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की है। महिला शनिवार से लापता थी। परिजनों ने ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। 
PunjabKesari
सीओ इंदिरापुमरम धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि शनिवार रात करीब 8 बजे कनावनी में शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो महिला की गला घोटकर हत्या की गई थी। हाथ-पैर बांधकर सूटकेस में भरकर नाले में फेंका गया था। शव की शिनाख्त करने के लिए आसपास के थानों में सूचना दी गई थी। रात करीब 9:30 बजे कुछ लोग पहुंचे और महिला की पहचान 24 वर्षीय माला पत्नी शिवम निवासी तिगरी मोड़ थाना बिसरख ग्रेटर नोएडा के रूप में की। 

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका माला के भांजे गौरव ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि इंदिरापुरम पुलिस को महिला का शव मिला है। इस पर वह थाने पहुंचे परिवार वालों ने पैर में बंधे धागे और बिझुए से माला की पहचान की। जिस बैग में माला का शव भरा गया था उसे दहेज में दिया था।

फेसबुक के जरिये हुई थी शादी 
गौरव ने बताया कि माला एमकॉम पास थी। वह विजयनगर बाईपास पर अपने मायके में बच्चों को घर पर ही ट्यूशन पढ़ाती थी। वर्ष 2016 में फेसबुक के जरिये माला की दोस्ती शिवम से हुई। शिवम एक मॉल में सेल्स मैन की नौकरी करता था। दोनों की परिजनों ने धूमधाम से उनकी शादी कराई थी। शादी में हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया गया था। शादी के बाद शिवम माला को दहेज के लिए परेशान करने लगा था। लव मैरिज होने के कारण माला अपने परिजनों को बताती नहीं थी। आए दिन उसका पति मारपीट करता था। आरोप है कि बीते शनिवार को शिवम ने अपने साथियों के साथ मिलकर माला की हत्या कर दी और शव को इंदिरापुरम इलाके में लाकर फेंक दिया। गौरव ने बताया कि शिकायत पर बिसरख पुलिस ने आरोपी शिवम व उसके कुछ दोस्तों को हिरासत में लिया है।

5 माह की गर्भवती थी  माला
परिजनों का आरोप है कि दहेज लोभियों ने अकेले माला की ही हत्या नहीं की है। वह पांच माह की गर्भवती थी। माला के साथ-साथ गर्भ की भी हत्या की गई। वहीं, सीओ इंदिरापुरम का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मृतका गर्भवती थी या नहीं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!