गांधी जी की फोटो नोट पर कहां से आई,जानिए इसको लेकर कुछ रोचक बातें

Edited By seema,Updated: 09 Nov, 2016 03:01 PM

the picture of mahatma gandhi on indian currency

500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने की घोषणा के बाद से ही देशभर में अफरा-तफरी का माहौल है। लोगों को रात भर से ही घर में पड़े नोटों को खर्च करने की चिंता पड़ गई थी।

इंदौर: 500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने की घोषणा के बाद से ही देशभर में अफरा-तफरी का माहौल है। लोगों को रात भर से ही घर में पड़े नोटों को खर्च करने की चिंता पड़ गई थी। कोई नोटों के बैग लेकर गहने खरीदने निकल पड़ा तो को कई पैट्रोल पंपों पर लंबी लाइने लगी हुई थीं। वहीं सोने के दाम में भी उछाल आया है तो सैंसेक्स में भारी गिरावट आई है। मंगलवार को बंद किए गए 500 और 1000 रुपए के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा कि अब इसकी जगह नया नोट जारी किया जाएगा। ये नोट 10 नवंबर को ही जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पुराने नोट बंद किए गए हों इससे पहले भी ऐसा कई बार हुआ है। लेकिन कई बार दिमाग में आता है कि नोट में महात्मा गांधी की फोटो ( Mahatma Gandhi Photo) कहां से आई।

नोट पर छपी महात्मा गांधी की तस्वीर  (gandhi picture ) ऐतिहासिक और हिंदुस्तान की करंसी ट्रेडमार्क है। यह सिर्फ पोट्रेट फोटो नहीं, बल्कि गांधी की संलग्न तस्वीर है। इसी तस्वीर से महात्मा गांधी का चेहरा पोर्ट्रेट के रूप में लिया गया है। गांधी जी की तस्वीर (mahatma gandhi pic) उस समय खींची गई, जब गांधी जी ने तत्कालीन बर्मा और भारत में ब्रिटिश सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत फ्रेडरिक पेथिक लॉरेंस के साथ कोलकाता स्थित वायसराय हाउस में मुलाकात की थी। इसी तस्वीर से गांधीजी का चेहरा पोर्ट्रेट के रूप में भारतीय नोटों पर अंकित किया गया।

महात्मा गांधी की फोटो से जुड़ी कुछ और रोचक बातें

1.इससे पहले वाटरमार्क में अशोक स्तंभ वाला 10 रुपए का नोट 1967 और 1992 के बीच जारी किए गए ।

2.20 रुपए का नोट 1972 और 1975 के बीच, 50 रुपए का नोट 1975 और 1981 तथा 100 रुपए का नोट 1967 और 1979 के बीच जारी किया गया। इस दौरान जो भी बैंक नोट जारी किए गए

3.वाटरमार्क में अशोक स्तंभ (Ashok Stambh) के अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, भारतीय कला के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति से जुड़े प्रतीकों को नोट में छापा गया।

4.वर्ष 1980 में सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate)को राष्ट्रीय चिन्ह में पहली बार शामिल किया गया।

5.अक्तूबर 1987 में पहली बार 500 रपये का बैंक नोट महात्मा गांधी की तस्वीर और वाटरमार्क में अशोक स्तंभ के साथ जारी किया गया।

महात्मा गांधी श्रंखला के बैंक नोट

1996 में पांच रुपए: नवंबर 2001 में जारी हुआ

10 रुपए का नोट जून 1996

20 रुपए का नोट अगस्त 2001 में

50 रुपए का नोट मार्च 1997 में

100 रुपए का जून 1996 में

 500 रुपए का नोट अक्तूबर 1997 में

1000 रुपए का नोट 2000 में जारी किया गया।

इसके बाद 2005 में महात्मा गांधी श्रृंखला का नया नोट 10, 20, 50 और 100, 500 और 1,000 रुपए के नोट में जारी किए गए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!