Edited By Parveen Kumar,Updated: 21 Oct, 2024 10:36 PM
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल को दो आरोपियों ने राजस्थान से लाया था, जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अपनी जांच का हवाला देते हुए सोमवार को यह जानकारी...
नेशनल डेस्क : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल को दो आरोपियों ने राजस्थान से लाया था, जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अपनी जांच का हवाला देते हुए सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि राम कनौजिया और भगवत सिंह ओम सिंह ने हत्या में इस्तेमाल तीन में दो पिस्तौल हासिल करने के लिए राजस्थान का दौरा किया था। उन्होंने बताया कि दोनों पिस्तौल विदेश में बनी थी और 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में सिद्दीकी की हत्या में प्रयुक्त की गई थी।
राज्य के पूर्व मंत्री को तीन बंदूकधारियों ने उनके विधायक बेटे जीशान के कार्यालय के नजदीक गोली मारी थी। इस बहुचर्चित हत्याकांड की जांच कर रही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने अब तक मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो कथित शूटर हरियाणा निवासी गुरमेल सिंह और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज कश्यप शामिल हैं। तीसरा शूटर शिवकुमार गौतम हत्या की साजिश में शामिल कुछ अन्य लोगों के साथ फरार है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि कनौजिया और सिंह इस बहुचर्चित अपराध को अंजाम देने से तीन महीने पहले जुलाई में हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल लेने के लिए राजस्थान गए थे। उन्होंने बताया कि मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर निवासी सिंह (32) गिरफ्तारी के समय नवी मुंबई में कबाड़ का व्यापार कर रहा था। अधिकारी ने बताया कि दोनों ने एक व्यक्ति से हथियार प्राप्त किए थे, जिसके कपड़े उनसे मुलाकात से पहले दिए गए विवरण से मेल खाते थे। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस अब राजस्थान पुलिस की मदद से उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने उन्हें हथियार उपलब्ध कराए थे।
उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विदेश में निर्मित ये हथियार राजस्थान में कैसे पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने सिद्दीकी (66) की तस्वीरें इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया मंच से एकत्र की थीं। उन्होंने कहा कि जांच दल सतर्कता से काम कर रहा है, क्योंकि गिरफ्तार आरोपी पूछताछ के दौरान भ्रामक जानकारी दे रहे हैं। अधिकारी के मुताबिक अपराध शाखा की टीम ने फरार आरोपियों, विशेषकर गौतम की तलाश तेज कर दी है।