ब्‍लैकमनी पर पीएमओ भी एक्टिव , 600 से ज्यादा लोगों ने की कॉल

Edited By ,Updated: 24 Dec, 2016 08:24 AM

the pmo also active on black money  more than 600 people call

नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने छापेमारी तेज कर दी। दरअअल इस छापेमारी के पीछे पीएमओ का ही हाथ है।  पीएमओ से खबर मिली है कि 600

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने छापेमारी तेज कर दी। दरअअल इस छापेमारी के पीछे पीएमओ का ही हाथ है।  पीएमओ से खबर मिली है कि 600 लोगों ने कॉल करके ब्‍लैक मनी के बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा करीब 70 फीसदी छापे पीएमओ को हासिल जानकारी के आधार पर डाले गए हैं। ब्‍लैकमनी पर पीएमओ में 600 लोगों की कॉल ने एक नई राह दिखाई है।

सूत्रों के मुताबिक 8 नवंबर के बाद पीएमओ को हर रोज 15 से 20 कॉल आ रहे हैं। इस तरह से फोन कर पीएमओ को लोग कालेधन या उसकी एक जगह से दूसरी जगह आवाजाही के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते रहते हैं। इस तरह के कॉल से हासिल जानकारियों का मिलान किया जाता है और इसे जरूरत के मुताबिक संबंधित आयकर विभाग या ईडी और पुलिस को दे दिया जाता है।

पीएमओ सूत्रों के अनुसार ऐसे कालेधन की जानकारी देने वाले ऐसे 100 फीसदी कॉल सही पाए गए हैं। सरकार ने कालेधन की जानकारी के लिए एक हेल्पलाइन भी घोषित कर रखी है, लेकिन लोग सीधे पीएमओ से संपर्क बनाने में हिचक नहीं रहे हैं। आयकर विभाग के अनुसार इस दौरान 505 करोड़ रुपए से अधिक जब्त किए गए, इनमे 93 करोड़ रुपए नए करेंसी नोट में थे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!