धूल भरी आंधी से दिल्ली में हवा हुई ‘गंभीर', एडवाइजरी जारी व CPCB ने बुलाई आपात बैठक

Edited By shukdev,Updated: 10 May, 2019 09:42 AM

the quality of air in the serious category in delhi with a dust storm

उत्तर पश्चिम भारत में धूल भरी आंधी चलने से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर एकाएक बढ़ गया और हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर'' श्रेणी में पहुंच गई है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम भविष्यवाणी तथा अनुसंधान प्रणाली (सफर) ने यह जानकारी दी। सफर ने वायु गुणवत्ता...

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम भारत में धूल भरी आंधी चलने से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर एकाएक बढ़ गया और हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम भविष्यवाणी तथा अनुसंधान प्रणाली (सफर) ने यह जानकारी दी। सफर ने वायु गुणवत्ता सूचकांक 408 दर्ज किया जो गंभीर की श्रेणी में आता है। वहीं केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का वायु गुणवत्ता सूचकांक 347 दर्ज किया गया जो बेहद गंभीर की श्रेणी में आता है। 

PunjabKesari
इसके साथ ही सफर ने ऐसे एहतियाती उपायों की सूची जारी की जिन्हें लोगों को खराब वायु गुणवत्ता के समय अपनाना चाहिए। प्रणाली ने कहा,‘आज घूमने से परहेज करें। खांसी आने, सीने में परेशानी महसूस होने, सांस लेने में कठिनाई होने अथवा थकान महसूस होने पर चिकित्सक से संपर्क करें और किसी भी प्रकार की बाह्य गतिविधि को रोक दें।' सूची में यह भी कहा गया,‘लकड़ी, मोमबत्ती आदि कुछ भी न जलाएं। कमरे को साफ रखे। गीले कपड़े से लगातार पोछा लगाएं। एन-95 अथवा पी-500 मास्क तभी काम आएंगे जब आप बाहर जा रहे हों। धूल से बचाने वाले मास्क पर ज्यादा भरोसा नहीं करें।' 

PunjabKesari

सफर ने कहा कि पूरा उत्तर पश्चिम भारत धूल भरी आंधी की चपेट में हैं और गुरुवार तथा शुक्रवार को वाणु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर से बेहद खराब की श्रेणी में रह सकता है। 10 मई के बाद वायु गुणवत्ता में सुधार के आसार हैं। सफर ने कहा कि पूरा उत्तर पश्चिम भारत धूल भरी आंधी की चपेट में है और गुरुवार तथा शुक्रवार को वाणु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर से बेहद खराब की श्रेणी में रह सकता है। 10 मई के बाद वायु गुणवत्ता में सुधार के आसार हैं। दिल्ली-एनसीआर में हवा में मौजूद सूक्ष्म कण सघनता में अचानक वृद्धि को देखते हुए सीपीसीबी ने अपने कार्य बल की आपात बैठक बुलाई है।

PunjabKesari
आईएमडी के प्रतिनिधि ने बैठक में कहा कि वर्तमान में वायु गुणवत्ता की श्रेणी के लिए पड़ोसी राज्यों से आई धूल को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। बैठक के ब्योरे के अनुसार,‘‘दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार तक मजबूत सतही हवा चलने के आसार हैं। आईआईटीएम से सूचना मिली है कि पश्चिमी राजस्थान तथा उत्तरी गुजरात से उठा धूल का गुब्बार दोपहर तक दिल्ली तक पहुंच सकता है।''

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!