जब आ रहे थे 5 राज्यों के चुनावों के नतीजे, जानिए तब क्या कर रहे थे PM मोदी

Edited By Seema Sharma,Updated: 13 Dec, 2018 04:13 PM

the results of elections of 5 states pm modi was doing this work

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के लिए अग्निपरीक्षा के रुप में देखे जा रहे थे और मंगलवार की सुबह जब मतगणना शुरु हुई तब नतीजों को लेकर इस बात का संशय बना हुआ था

नई दिल्लीः पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के लिए अग्निपरीक्षा के रुप में देखे जा रहे थे और मंगलवार की सुबह जब मतगणना शुरु हुई तब नतीजों को लेकर इस बात का संशय बना हुआ था कि क्या यह भाजपा के लिए झटका होगा या नहीं? क्या पार्टी हिंदी पट्टी में अपनी जीत का सिलसिला कायम रख पाएगी या नहीं और क्या वह कुछ एक्जिट पोल को गलत साबित कर पाएगी या नहीं। लेकिन इस सारे तनाव के बीच प्रधानमंत्री ने चुनाव को लेकर मचे हंगामे पर कोई ध्यान नहीं दिया और वह अपने नियमित कार्य और कार्यक्रमों में लगे रहे। उन्होंने अपना भाषण तैयार किया जो उन्हें बुधवार को स्वास्थ्य सम्मेलन में देना था। वह शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद पहुंचे। मोदी के एक करीबी ने बताया कि प्रधानमंत्री के लिए मंगलवार अन्य दिन की भांति व्यस्त कार्यदिवस था।
PunjabKesari
मोदी साढ़े दस बजे संसद पहुंचे और उन्होंने मीडिया से पारंपरिक संवाद में लोगों से जुड़े विषयों पर स्वस्थ बहस एवं परिचर्चा पर जोर दिया। उन्होंने लोकसभा की कार्रवाई में भाग लिया जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार को श्रद्धांजलि देने के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दोपहर में प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों की समीक्षा की। उसके पश्चात उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लिया। मोदी 16 दिसंबर को रायबरेली और प्रयागराज में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। शाम तक यह स्पष्ट हो गया था कि भाजपा तीन हिंदीभाषी राज्यों में हार गई। अधिकारी के अनुसार, लेकिन मोदी ने देर शाम को अपने भाषण को अंतिम रुप दिया जो उन्हें बुधवार सुबह ‘पार्टनर्स फोरम फोर मैटरनल, न्यूबोर्न एंड चाइल्ड हेल्थ’ में देना था।
PunjabKesari
अहम राज्यों -छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में करारी हार के अगले दिन बुधवार मोदी ने तड़के अपने दिन की शुरुआत की और उन्होंने नौ बजे विज्ञान भवन में स्वास्थ्य फोरम में हिस्सा लिया। उसके बाद वह सीधे संसद पहुंचे। अधिकारी ने कहा कि संसदीय विषयों पर पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ पारंपरिक बैठक के बाद मोदी ने महाराष्ट्र के कल्याण एवं पुणे के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। वह 18 दिसंबर को इन स्थानों पर जाएंगे और परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। अधिकारी ने बताया, मोदी 14 दिसंबर को केरल और और 15 दिसंबर को तमिलनाडु में मतदान केंद्र स्तर के कार्यकर्त्ताओं के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत करने करेंगे इस पर भी उन्होंने पहले योजना को भी अंतिम रूप दे दिया है।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!