पगड़ी पहने सिख युवक को रेस्त्रां में जाने से रोका गया

Edited By Yaspal,Updated: 17 May, 2019 06:32 PM

the sikh youth wearing a turban was stopped from going to the restaurant

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में अपने दोस्तों से मिलने पहुंचे पगड़ी पहने एक सिख युवक को रेस्त्रां में प्रवेश करने से रोक दिया गया। एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है। गुरविन्दर ग्रेवाल (23) शनिवार को मध्यरात्रि के बाद पोर्ट जेफरसन में हार्बर ग्रिल...

न्यूयॉर्कः अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में अपने दोस्तों से मिलने पहुंचे पगड़ी पहने एक सिख युवक को रेस्त्रां में प्रवेश करने से रोक दिया गया। एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है। गुरविन्दर ग्रेवाल (23) शनिवार को मध्यरात्रि के बाद पोर्ट जेफरसन में हार्बर ग्रिल पहुंचे थे, लेकिन रेस्त्रां की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भोजनालय की नयी नीति का हवाला देते हुए पगड़ी पहन कर उन्हें अंदर जाने से रोक दिया।

प्रबंधक ने नहीं मानी बात
स्टोनी ब्रुक विश्वविद्यालय में स्नातक के छात्र ग्रेवाल ने कहा, "मैं हैरान, शर्मिंदा और आहत महसूस कर रहा था। इससे पहले पगड़ी पहनने की वजह से मुझे किसी भी प्रतिष्ठान में सेवाएं देने या प्रवेश करने से नहीं रोका गया।" 'न्यूयॉर्क पोस्ट' ने कहा, "गुरविन्दर ने कहा कि उन्होंने प्रबंधक को समझाया कि वह अपने धर्म का पालन करने के लिए पगड़ी पहनते हैं और दोस्तों के साथ समय बिताना चाहते हैं।

रेस्त्रां ने कहा, "हम हैट या अन्य टोपी पहने लोगों को प्रतिष्ठान के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं देते। ऐसा इसलिये किया जाता है ताकि हम उनकी अच्छी तरह पहचान कर सकें।"

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!