आज से शुरू होगा सबसे ऊंचा एटीसी टॉवर

Edited By Pardeep,Updated: 02 Sep, 2019 04:51 AM

the tallest atc tower will start from today

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद ही सही आज से आईजीआई एयरपोर्ट पर बने नए एटीसी टावर अपना कमर्शल ऑपरेशन करना शुरू कर देगा। सिविल एविशन मिनिस्टर हरदीप पुरी सोमवार को इसका उद्घाटन करेंगे। बताया जाता है कि ये एटीसी टॉवर देश का सबसे आधुनिक एटीसी कंट्रोलर है,...

नई दिल्ली: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद ही सही आज से आईजीआई एयरपोर्ट पर बने नए एटीसी टावर अपना कमर्शल ऑपरेशन करना शुरू कर देगा। सिविल एविशन मिनिस्टर हरदीप पुरी सोमवार को इसका उद्घाटन करेंगे। 

बताया जाता है कि ये एटीसी टॉवर देश का सबसे आधुनिक एटीसी कंट्रोलर है, यही नहीं इसकी ऊंचाई भी अन्य एटीसी टॉवरों से भी ऊंची है। आईजीआई पर नए एटीसी से एयर ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सर्विसेस में काफी मजबूती आएगी। बता दें कि टी-3 एयरपोर्ट भारत का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है,जहां से दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल पूरे दिन हर मिनट तकरीबन एक से अधिक फ्लाइट का संचालन 
करता है।

ये होंगे बड़े फायदे
टी-3 बिल्डिंग की ऊंचाई पुराने एटीसी टावर के आड़े आती थी। ऐसे में टी-3 के पूरे एयर साइड को देखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। यह काम हमेशा खतरे वाला था। ऐसे में हमेशा इन डार्क स्पॉट पर हवाई जहाजों की स्पीड बेहद कम रखी जाती थी। इस कमी की वजह से टी-3 पार्किंग में आने और यहां से रनवे की ओर जाने वाले हवाई जहाजों में कई बार टकराने की नौबत भी आई। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!