Edited By Parveen Kumar,Updated: 07 Aug, 2024 09:12 PM
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 19 वर्षीय एक छात्र ने अपनी अंग्रेजी की शिक्षिका द्वारा दर्ज करायी गयी दुष्कर्म की शिकायत के संबंध में पुलिस द्वारा उसका बयान दर्ज किए जाने के कुछ ही घंटों बाद कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 19 वर्षीय एक छात्र ने अपनी अंग्रेजी की शिक्षिका द्वारा दर्ज करायी गयी दुष्कर्म की शिकायत के संबंध में पुलिस द्वारा उसका बयान दर्ज किए जाने के कुछ ही घंटों बाद कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार रात की है। छात्र के माता-पिता ने हालांकि दावा किया है कि महिला उनके बेटे को ‘ब्लैकमेल' कर रही थी।
‘पीटीआई भाषा' से बात करते हुए इंदौर महिला थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने बताया, “मृतक बैचलर ऑफ फार्मेसी का छात्र था और इंदौर का रहने वाला था। उसने मंगलवार रात को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसकी बहन ने उसका शव फंदे से लटकता हुआ देखा और माता-पिता को बताया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।”
उन्होंने बताया, “एक कोचिंग सेंटर की 25 वर्षीय शिक्षिका ने तीन दिन पहले उसके खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस उसके खिलाफ आरोपों की जांच कर रही थी। छात्र को पुलिस थाने बुलाया गया और उसका बयान दर्ज किया गया। उसके बाद उसे छोड़ दिया गया।” अधिकारी ने बताया कि उसके इस कदम के पीछे का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच जारी है। छात्र के पिता ने कहा कि उनके बेटे को उसकी पूर्व अंग्रेजी शिक्षिका ‘ब्लैकमेल' कर रही थी और वह काफी अवसाद में था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।