पत्नी पर था शक, इंजीनियर ने की इंजीनियर की हत्या

Edited By Pardeep,Updated: 09 Aug, 2019 04:31 AM

the wife was suspicious the engineer murdered the engineer

पंजाबी बाग थाना इलाके में एक इंजीनियर ने अपने ही एक इंजीनियर दोस्त की हत्या कर दी। मारने वाले को अपने देास्त पर पत्नी से अवैध संबंध का संदेह था। जिसके बाद आरोपी ने हथौड़े से उसकी हत्या कर दी। घटना को हादसा दिखाने के लिए शकील अहमद अपने रिश्तेदार के...

वेस्ट दिल्ली : पंजाबी बाग थाना इलाके में एक इंजीनियर ने अपने ही एक इंजीनियर दोस्त की हत्या कर दी। मारने वाले को अपने देास्त पर पत्नी से अवैध संबंध का संदेह था। जिसके बाद आरोपी ने हथौड़े से उसकी हत्या कर दी। घटना को हादसा दिखाने के लिए शकील अहमद अपने रिश्तेदार के शव में करंट लगाकर खुद ही पुलिस को फोन पर सूचना दी। पर आरोपी नौशाद के विरोधाभाषी बयान व सिर पर लगे गहरे जख्म के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसकी पोल खोल दी। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि गत दिनों पंजाबी बाग पुलिस को मेडिकल एक्यूपमेंट कंपनी में करंट लगने से एक इंजीनियर की मौत की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके पर नौशाद मिला, जिसने बताया था कि दोनों इंजीनियर हैं और काम के दौरान करंट लगने से शकील की मौत हो गई है। पर पुलिस को आरोपी के बयान और शव के सिर पर गहरा घाव को देख संदेह हुआ। 

पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक शकील अहमद और आरोपी नौशाद दूर के रिश्तेदार हैं। उस समय पुलिस ने हादसे में मौत का मामला दर्ज कर सएचओ विनय मलिक, हेड कांस्टेबल विनोद, रणवीर की टीम ने जांच शुरू की। कंपनी के मालिक ने पुलिस को बताया कि नौशाद ने ही यह कहकर उसे रात में काम करने के लिए मनाया था कि ईद में छुट्टी करनी है, इसलिए रात में ही काम करेंगे। संदेह के आधार पर पुलिस ने बुधवार को नौशाद को हिरासत में ले लिया। 

पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि शकील उसकी पत्नी का रिश्ते में मौसा लगता था। उसे पत्नी और शकील के बीच प्रेम संबंध का शक था। इसके लिए उसने पत्नी को उससे बात करने से मना किया था, पर फिर भी वह बात करती थी। इसे लेकर पत्नी के साथ उसका झगड़ा भी हुआ और उसने अपनी पत्नी की पिटाई भी की थी। उसे गुस्सा था कि नौ माह पहले ही शकील विदेश से भारत लौटा था और उसी ने उसकी नौकरी लगवाई थी। इसके बावजूद वह उसी को धोखा दे रहा था। नाराज हो उसने शकील की हत्या की योजना बनाई। वारदात की रात काम के दौरान नौशाद ने हथौड़े से वार कर पहले शकील की हत्या कर दी, फिर बिजली के हाईवोल्टेज तार निकाल उसके बेसुध हो चुके शरीर से लगा दिया। हत्या के बाद उसने पहले कंपनी के मालिक को कॉल किया कि शकील की करंट लगने से मौत हो गई है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!