महाराष्ट्र: आगामी निगम चुनावों पर बोले राउत- सम्मान से हुआ गठबंधन तो ठीक वर्ना अपने दम पर लड़ेंगे चुनाव

Edited By rajesh kumar,Updated: 26 Sep, 2021 06:35 PM

then it will be okay to fight elections on our own sanjay raut

शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी को अगले साल महाराष्ट्र के करीब 10 शहरों में होने वाले निकाय चुनावों के लिए अपने दम पर तैयारी करनी चाहिए और वे अन्य दलों के साथ गठबंधन के पक्ष में भी हैं, बशर्ते यह सम्मान के साथ हो और पार्टी के...

नेशनल डेस्क: शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी को अगले साल महाराष्ट्र के करीब 10 शहरों में होने वाले निकाय चुनावों के लिए अपने दम पर तैयारी करनी चाहिए और वे अन्य दलों के साथ गठबंधन के पक्ष में भी हैं, बशर्ते यह सम्मान के साथ हो और पार्टी के भगवा झंडे के साथ कोई समझौता नहीं हो।

पुणे में पिंपरी-चिंचवड कस्बे के भोसारी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राउत ने कहा कि पुणे और पिंपरी-चिंचवड में शिवसेना कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर असंतोष है कि इन दो शहरों में मजबूत आधार रखने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार में गठबंधन के बावजूद उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना की अनदेखी कर रही है। राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘हमें निराश मत कीजिए, अन्यथा समस्या हो जाएगी।

पुणे के प्रभारी मंत्री अजित पवार (राकांपा नेता) भी मुख्यमंत्री की बात सुनते हैं। इसलिए, स्थानीय राकांपा नेताओं को शिवसेना को साथ लेकर चलना होगा।'' उन्होंने कहा कि यह निराशाजनक है कि शिवसेना इन दोनों शहरों के नगर निगमों पर अपना झंडा नहीं फहरा सकी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘हमें पिंपरी-चिंचवड में अपना खुद का मेयर बनाना होगा''। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मौजूदा दिल्ली दौरे का जिक्र करते हुए राउत ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि वह ‘‘दिल्ली के काम करने के तरीके का जायजा लेने गये हैं।'' 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!