Cryptocurrency: क्रिप्टो बाजार में हाहाकार, रातों रात कंगाल हुए निवेशक

Edited By Seema Sharma,Updated: 24 Nov, 2021 10:07 AM

there was an outcry in the crypto market investors became poor overnight

देश में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश करने वाले निवेशक रातों-रात कंगाल हो गए हैं। भारत में क्रिप्टो का कारोबार करवाने वाली एक्सचेंज वजीर एक्स ( WazirX) पर बिटकॉइन की कीमत 23%  गिर गई है और दूसरी अन्य क्रिप्टोकरेंसी में भी 35% तक की...

बिजनेस डेस्क: देश में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश करने वाले निवेशक रातों-रात कंगाल हो गए हैं। भारत में क्रिप्टो का कारोबार करवाने वाली एक्सचेंज वजीर एक्स ( WazirX) पर बिटकॉइन की कीमत 23%  गिर गई है और दूसरी अन्य क्रिप्टोकरेंसी में भी 35% तक की गिरावट देखी जा रही है। दअसल 29 नवंबर को केंद्र सरकार संसद के शीतकालील सत्र में क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलेट के लिए पर कानून लाने जा जा रही है।

PunjabKesari

माना जा रहा है कि इस कानून में क्रिप्टोकरेंसी पर कई तरह की पाबंदियां लग सकती हैं। संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित विधेयक पेश करने की खबर आने के बाद क्रिप्टोकरेंसी में तमाम तरह भारी गिरावट देखी जा रही है। बिटकॉइन 46 लाख रपए से गिर कर साढ़े 33 लाख रुपए तक पहुंच गया था। और अब इसमें साढ़े 35 लाख रुपए पर कारोबार हो रहा है।

PunjabKesari

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों में हाहाकार मचा हुआ है। बता दें कि मंगलवार के लोकसभा के बुलेटिन के अनुसार, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान निचले सदन में पेश किये जाने वाले विधेयकों की सूची में क्रिप्टोकरेंसी एवं आधिकारिक डिजिटल मुद्रा विनियमन विधेयक 2021 सूचीबद्ध है। इस विधेयक में भारतीय रिजर्ब बैंक द्वारा जारी आधिकारिक डिजिटल मुद्रा के सृजन के लिये एक सहायक ढांचा सृजित करने की बात कही गई है। इस प्रस्तावित विधेयक में भारत में सभी तरह की निजी क्रिप्टोकरेंसी को प्रतिबंधित करने की बात कही गई है। हालांकि, इसमें कुछ अपवाद भी है, ताकि क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित प्रौद्योगिकी एवं इसके उपयोग को प्रोत्साहित किया जाए।

PunjabKesari

भारत में अभी क्रिप्टोकरेंसी के उपयोग के संबंध में न तो कोई प्रतिबंध है और न ही कोई नियमन की व्यवस्था है। इस पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी महीने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी और संकेत दिया था कि इस मुद्दे से निपटने के लिये सख्त विनियमन संबंधी कदम उठाये जायेंगे । हाल के दिनों में काफी संख्या में ऐसे विज्ञापन आ रहे हैं जिसमें क्रिप्टोकरेंसी में निवेश में काफी फायदे का वादा किया गया और इनमें फिल्मी हस्तियों को भी दिखाया गया । ऐसे में निवेशकों को गुमराह करने वाले वादों को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही थी।

PunjabKesari

पिछले सप्ताह वित्त मामलों पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने क्रिप्टो एक्सचेंजों, ब्लाकचेन एवं क्रिप्टो आस्ति परिषद (BACC) के प्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों से मुलाकात की थी और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि क्रिप्टो करेंसी को प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए बल्कि इसका नियमन किया जाना चाहिए।

PunjabKesari

भारतीय रिजर्ब बैंक ने बार-बार क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ सख्त विचार व्यक्त किए है। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी इस महीने के प्रारंभ में क्रिप्टोकरेंसी को अनुमति दिए जाने के खिलाफ सख्त विचार व्यक्त किए थे और कहा था कि ये किसी वित्तीय प्रणाली के लिये गंभीर खतरा है।

PunjabKesari
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!