प्रधानमंत्री की बातों में दृढ़ निश्चय का अभाव था: कांग्रेस

Edited By shukdev,Updated: 08 Aug, 2019 10:08 PM

there was lack of determination in the words of the prime minister congress

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि मोदी ने जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में गृहमंत्री अमित शाह की बातों को दोहराया है और इसको लेकर दृढ़ निश्चय की कमी दिखी कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों का...

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि मोदी ने जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में गृहमंत्री अमित शाह की बातों को दोहराया है और इसको लेकर दृढ़ निश्चय की कमी दिखी कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का भारत के साथ विलय स्वैच्छिक था और सभी राजनीतिक दलों ने इसका समर्थन किया था। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने जो बातें की हैं वही बातें गृह मंत्री ने कहीं थीं। उनकी बातों से शायद बड़ी मुश्किल से विश्वास पैदा हो। इस में दृढ़ निश्चय का भी अभाव दिखा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों का सम्मान किया जाए।'

PunjabKesari 
उधर, पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी का भाषण मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए था। एक बार जब संसद ने कुछ पारित कर दिया तो देश को इसके पीछे एकजुट होकर खड़े रहना चाहिए। मतभेद के बावजूद इस फैसले का एक राष्ट्र के तौर पर समर्थन करना चाहिए। जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों में आशा और विश्वास पैदा किया जाना चाहिए।' उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के निर्णय में कानूनी खामी है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!